scorecardresearch

सीमा हैदर के पहले से 5 बच्चे, छठवीं बार फिर बनने जा रहीं मां, पाकिस्तानी पति के 4 बच्चे भी रहते हैं साथ

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है. सीमा ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में पुष्टि की है कि वह छठवीं बार मां बनने वाली हैं. सीमा और सचिन के कुल 5 बच्चे हैं.

Seema Haider With Sachin Seema Haider With Sachin
हाइलाइट्स
  • सीमा हैदर छठवीं बार मां बनने वाली हैं

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है. सीमा ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में पुष्टि की है कि वह छठवीं बार मां बनने वाली हैं. वीडियो में सीमा और उनके पति सचिन मीणा दोनों इस खुशखबरी को शेयर करते दिखे. सीमा ने बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं और हाल ही में डॉक्टर से रूटीन चेकअप कराकर लौटी हैं.

नेपाल के रास्ते भारत पहुंची थी सीमा, PUBG से हुई थी दोस्ती
करीब दो साल पहले सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल होते हुए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंचीं थीं. सीमा का दावा था कि वह PUBG गेम खेलते हुए रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से प्यार कर बैठीं.

इसके बाद दोनों ने नेपाल में शादी भी की थी. इस शादी की तस्वीरें कपल ने सोशल मीडिया पर भी साझा कीं, जिसके बाद यह मामला अचानक सुर्खियों में आ गया. पाकिस्तान से भारत आने की संवेदनशीलता को देखते हुए सीमा और सचिन की पूरी कहानी पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी चर्चा हुई.

सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ, फिर दी गई रिहाई
भारत पहुंचने के बाद सीमा हैदर पर कई तरह की अफवाहें उड़ीं. कुछ रिपोर्टों में यह दावा किया गया कि सीमा कहीं पाकिस्तानी जासूस तो नहीं. इस आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की थी. हालांकि जांच के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. तब से सीमा पिछले लगभग दो सालों से अपने पांचों बच्चों और सचिन के साथ नोएडा के रबूपुरा में रह रही हैं.

सीमा हैदर के कितने बच्चे हैं?
फिलहाल सीमा हैदर के कुल पांच बच्चे हैं. पहले चार बच्चे पाकिस्तान में उनके पूर्व पति गुलाम हैदर से हुए थे. सीमा की सबसे बड़ी बेटी का नाम अब प्रियंका है, जबकि उनके बेटों के नाम राज और रजत हैं, और उनकी सबसे छोटी बेटी का नाम प्रिया है. भारत आने के बाद सीमा और सचिन को एक बेटी हुई, जिसका जन्म 18 मार्च 2024 को हुआ. बेटी का नाम उन्होंने 'भारती' रखा. सीमा उसे प्यार से 'मीरा' बुलाती हैं.

अब सातवें महीने की प्रेग्नेंसी, फरवरी में होगा जन्म
सीमा और सचिन ने वीडियो में बताया है कि वह इस समय सातवें महीने की प्रेग्नेंट हैं. इसका मतलब है कि फरवरी 2025 तक सीमा अपने छठे बच्चे और सचिन अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करेंगे. हालांकि प्रेंग्नेंसी की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग भी हो रही है.