Unique Love Story
Unique Love Story झारखंड के साहिबगंज में एक अनोखी और दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी शादी के रूप में मुकम्मल हुई है. प्यार में डूबी एक युवती करीब 3 हजार किलोमीटर दूर से झारखंड आ गई. प्रेमी भी अपनी प्रेमिका का इंतजार कर रहा था, जब दोनों की मुलाकात हुई तो ये शादी के बंधन में बंध गए. चीन से आई युवती ने 6 दिसंबर को साहिबगंज के विनायक होटल में वैदिक रीति-रिवाज से धूमधाम से हुई.
चीन से आई दुल्हन, झारखंड में की शादी-
चीन की युवती छियाओ जियाओ और झारखंड के चंदन सिंह ने धूमधाम से वैदिक रीति-रिवाज से शादी की और सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया. यह शादी 6 दिसंबर को साहिबगंज के विनायक होटल में हुई.
चीन से साहिबगंज तक का सफर-
चंदन और छियाओ जियाओ की मुलाकात चीन और लंदन में पढ़ाई के दौरान हुई थी. पढ़ाई के सिलसिले में शुरू हुई दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने जीवनभर साथ निभाने का फैसला कर लिया. लेकिन दोनों के बीच देश की सरहद रोड़ा बन रही थी. लेकिन प्रेमिका ने इस बंधन को तोड़ दिया और झारखंड अपने प्रेमी के पास आ गई.
परिवार की मौजूदगी में हुए सात फेरे-
चंदन के पिता शंभू शंकर सिंह ने बेटे के फैसले का सम्मान करते हुए पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी का आयोजन कराया. होटल में हुए इस समारोह में परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और दोस्त बड़ी संख्या में मौजूद रहे. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दोनों ने सात फेरों के साथ एक-दूसरे को जीवनसाथी स्वीकार किया.
चर्चा का विषय है शादी-
एक विदेशी दुल्हन का साहिबगंज आकर भारतीय परंपराओं के अनुसार विवाह करना लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं. स्थानीय लोग इस अनोखी जोड़ी को खुले दिल से आशीर्वाद दे रहे हैं.
समारोह में पहुंचे लोगों ने इस विशिष्ट शादी की प्रशंसा करते हुए नवदंपति के वैवाहिक जीवन की मंगलकामनाएं दीं. अनोखी प्रेम कहानी और अंतरराष्ट्रीय विवाह का साक्षी बना साहिबगंज अब इस जोड़ी की चर्चा से गूंज रहा है.
(साहिबगंज से प्रवीण कुमार के इनपुट के साथ रांची से सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: