scorecardresearch
भारत

Indresh Upadhyay Wedding: वैदिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुई कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा शर्मा की शादी, शामिल हुए कई सेलिब्रिटीज...देखें तस्वीरें

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा का विवाह एक भव्य और अद्वितीय आध्यात्मिक उत्सव
1/8

जयपुर के ताज आमेर होटल में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा का विवाह एक भव्य और अद्वितीय आध्यात्मिक उत्सव के रूप में मनाया गया. पूरे विवाह स्थल को मिनी वृंदावन की थीम पर सजाया गया था. राधा-कृष्ण के चित्र, पुष्पों की सुगंध, दीपों की जगमगाहट और शंख-घंटनाद की गूंज पूरे वातावरण को दिव्य बना रही थी. तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बना विवाह मंडप इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा, जहां हरिद्वार, नासिक और वृंदावन से आए 101 विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तीन घंटे तक चलने वाली सभी रस्में पूरी कराई. 
 

गुलाबी शेरवानी और हाथ में चांदी की छड़ी लिए दूल्हा इंद्रेश मंडप में पहुंचे
2/8

सुबह 11:15 बजे हल्के गुलाबी रंग की शेरवानी और हाथ में चांदी की छड़ी लिए दूल्हा बने इंद्रेश मंडप में पहुंचे और वहां मौजूद सभी पंडितों से आशीर्वाद लिया. ठीक 12 बजे गोल्डन साड़ी में सजी दुल्हन शिप्रा मंडप में पहुंचीं, जिसके बाद वैदिक विधि-विधान के साथ सात फेरे, वरमाला, कन्यादान और मंगल फेरे संपन्न हुएं.

इंद्रेश ने शिप्रा की मांग में सिंदूर भरा
3/8

जैसे ही इंद्रेश ने शिप्रा की मांग में सिंदूर भरा, पूरा मंडप तालियों, बधाइयों और खुशी की आवाज़ों से गूंज उठा. फेरों के दौरान दूल्हे के पीछे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री माता-पिता के साथ बैठे दिखाई दिए, जबकि देवी चित्रलेखा, भागवत प्रभु, अनेक संत-महात्मा, कथा वाचक और देशभर की जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. विवाह का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, श्रद्धालुओं और प्रशंसकों ने उन्हें उत्साह के साथ साझा किया और पूरा समारोह इंटरनेट पर भक्तिमय उत्सव की तरह वायरल हो गया.
 

 गुरुवार को मेहंदी और हल्दी की रस्मों का आयोजन हुआ
4/8

विवाह से पहले गुरुवार को मेहंदी और हल्दी की रस्मों का आयोजन हुआ, जहां शिप्रा ने स्वयं इंद्रेश उपाध्याय के हाथों में मेहंदी लगाई. यह पहला अवसर था जब विवाह से पूर्व दोनों सार्वजनिक रूप से किसी रस्म में साथ नजर आए. इसके बाद लगन कार्यक्रम और देर रात आयोजित संगीत समारोह में इंद्रेश उपाध्याय के माता-पिता ने मंच पर प्रस्तुति देकर सभी मेहमानों का दिल जीत लिया.

बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने भी अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से महफिल में रंग भर दिया
5/8

बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने भी अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से महफिल में रंग भर दिया. शुक्रवार सुबह होटल की लॉबी में सेहराबंदी की रस्म सम्पन्न हुई और उसके बाद भव्य बारात निकली, जिसमें ढोल-नगाड़े, शहनाई, जय-जयकार और शुभ ध्वनियां पूरे माहौल में गूंज रही थीं. इसी बीच कुमार विश्वास और पंडित धीरेंद्र शास्त्री जयपुर एयरपोर्ट पर साथ पहुंचे और दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दी. 

कुमार विश्वास ने मजाकिया अंदाज
6/8

कुमार विश्वास ने मजाकिया अंदाज में समारोह में हल्का-फुल्का हंसी-ठिठोली का पल बन दिया. शादी में करीब 500 वीआईपी मेहमानों के पहुंचने का अनुमान था, जिनमें साधु-संतों से लेकर राजनीतिक क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां शामिल थीं. 

क्लासिकल म्यूजिक के लिए विशेष मंच बनाया गया था
7/8

क्लासिकल म्यूजिक के लिए विशेष मंच बनाया गया था, जिस पर देशभर से आए कलाकारों ने भक्ति-प्रधान रागों और प्रस्तुतियों से वातावरण को और भी पवित्र कर दिया. साधु-संतों, कथा वाचकों, कवियों और सेलिब्रिटीज ने नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद दिया और उनकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी.

शिप्रा को “वृंदावन की बहू” के रूप में विदा किया गया
8/8

शिप्रा को “वृंदावन की बहू” के रूप में विदा किया गया और माना जा रहा है कि दोनों शीघ्र ही वृंदावन लौटकर अपने गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. राजस्थानी परंपरा, वृंदावन की भक्ति और तिरुपति की दिव्यता का ऐसा संगम शायद ही पहले कभी किसी विवाह में देखने को मिला हो. ताज आमेर होटल में पुष्पवर्षा, संगीत, वेदघोष और अध्यात्म की छटा ने इस विवाह को केवल एक पारंपरिक रस्म न बनाकर एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक उत्सव में बदल दिया, जिसकी गूंज सोशल मीडिया से लेकर भक्तों के हृदय तक लंबे समय तक बनी रहेगी.