नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे. लेकिन इस शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की सादगी ने सबका दिल जीत लिया.
शपथ ग्रहण समारोह में निशांत कुमार बिना किसी लाव-लश्कर के पहुंचे. वो एक ऑफ व्हाइट कलर की टीशर्ट पहने हुए थे.
निशांत कुमार ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है, जनता ने ये खुशी दी है एनडीए परिवार को. पापा को भी बधाई देता हूं. मोदी अंकल, अमित शाह अंकल, बीजेपी के सम्राट चौधरी जी, मांझी अंकल, चिराग पासवान सबको बधाई देता हूं. एनडीए परिवार के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.
उन्होंने कहा कि हमने जो 20 साल में किया है, मोदी अंकल ने डेढ़ साल में बिहार को जो सौगात दिया है, जनता ने उसका फल दिया है.
सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने इतनी बड़ी जीत पर कहा कि इतनी बड़ी जीत की उम्मीद नहीं थी, जनता ने उम्मीद से ज्यादा दिया है.
निशांत कुमार ने कहा कि पहले भी हमने वादा किया, उसे पूरा किया. उन्होंने कहा कि इस बार भी हम वादा करेंगे और उसको पूरा करेंगे.