उत्तर प्रदेश के झांसी से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक प्रसूता को बैलगाड़ी पर लिटाकर दलदल भरे रास्ते से 3 किमी दूर सड़क पर खड़ी एम्बुलेंस तक ले जाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार मुसीबतों से गर्भवती महिला को बैलगाड़ी से ले जाया जा रहा है.
बैलगाड़ी में प्रेग्नेंट महिला-
सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें एक वीडियो 1 मिनट 28 सेकंड और दूसरा 39 सेकंड का है. इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि कीचड़ भरे रास्ते से बैलगाड़ी जा रही है. इस बैलगाड़ी में तीन महिलाएं बैठी हुई है. जिसमें एक महिला अपने गोद में नवजात को लिए हुए है. जब यह बैलगाड़ी कहीं कीचड़ में फंस जाती है तो धक्का देकर उसे निकाला भी जा रहा है.
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल हो रहा ये वीडियो झांसी में बंगरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मगरवारा का खिरक छिगेवारा-मंजूवारा गांव का है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां मुख्य मार्ग से पहुंचने के लिए एक कच्चा मार्ग जाता है. दो दिन पहले हुई बारिश के कारण इस मार्ग पर कीचड़ हो गया. कीचड़ की वजह से स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. रविवार को इसी गांव में रहने वाले चन्द्रभान कुशवाहा की पत्नी सोमवती को प्रसव पीड़ा हुई. कीचड़ होने के कारण न तो वहां एम्बुलेंस पहुंच पा रही थी और न ही कोई दूसरी गाड़ी. जिसकी वजह से परिजन सुबह होने का इंतजार करने लगे. इसके बाद तड़के सुबह महिला को बैलगाड़ी में लिटाकर कीचड़ भरे रास्ते के बीच से 3 किमी दूर मुख्य सड़क पर लाया गया. इसके बाद वहां से एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सोमवती ने बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म होने के बाद वापस से बैलगाड़ी से उसे घर पहुंचा गया. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
गांव तक पक्की सड़क नहीं- आनंदी कुमारी
चाची आनंदी कुमारी कहती हैं कि 12 बजे रात में बहू को दर्द हुआ. रास्ता न होने के कारण रात में नहीं जा पाए. सुबह हम लोग साढ़े पांच बजे बैलगाड़ी से गए. इसके बाद सड़क से एम्बुलेंस से गए. वापस में एक जगह कीचड़ में गाड़ी फंस गई. इसके बाद उसे धक्का देकर निकाला. यहां 600 लोगों का परिवार है, जब से हम इस गांव में आए, तभी यहां पक्की सड़क नहीं देखी.
(प्रमोद गौतम की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: