Python Swallows Dog: खेत में कुत्ते को निगल गया 20 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया तो उगल भी दिया

गांव के रहने वाले मनीष बुधवार को अपने गन्ने के खेत की तरफ गए थे. खेत में पहुंचते ही उन्हें अंदर से रेंगने की अजीब आवाज सुनाई दी.

Python Swallows Dog
gnttv.com
  • लखीमपुरखीरी,
  • 18 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST
  • 20 फीट के अजगर ने गन्ने के खेत में कुत्ते को निगला
  • वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

यूपी के लखीमपुरखीरी के तिकुनिया थाना क्षेत्र के मंझरा पूरब गांव में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक गन्ने के खेत में शिकार की तलाश में घात लगाए बैठे 20 फीट लंबे अजगर ने कुत्ते को निगल लिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. लेकिन जैसे ही अजगर को जंगल में छोड़ा गया, उसने अपने पेट से कुत्ते को उगल दिया. यह नजारा देखकर लोग दंग रह गए.

अजगर देखकर वन विभाग को बुलाया
गांव के रहने वाले मनीष बुधवार को अपने गन्ने के खेत की तरफ गए थे. खेत में पहुंचते ही उन्हें अंदर से रेंगने की अजीब आवाज सुनाई दी. जब वे करीब पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक विशाल अजगर खेत में पड़ा हुआ है. घबराकर उन्होंने तुरंत गांव वालों को बुलाया और साथ ही वन विभाग को सूचना दी.

1 घंटे तक चला रेस्क्यू अभियान
सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. खेत में जांच करने पर पता चला कि अजगर पहले ही शिकार निगल चुका है. करीब 20 फीट लंबे अजगर को काबू में करने के लिए कर्मचारियों ने रेस्क्यू अभियान चलाया. लगभग एक घंटे की कोशिश के बाद अजगर को सुरक्षित बोरे में डालकर टीम उसे दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में ले गई.

जंगल में छोड़ा तो उगल दिया शिकार
वन विभाग की टीम ने अजगर को सुरक्षित स्थान पर बोरे से बाहर निकाला. बाहर आते ही अजगर ने कुछ ही देर बाद कुत्ते को उगल दिया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गांव में हुई इस घटना की चर्चा दूर-दूर तक फैल गई है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे प्रकृति का अद्भुत नजारा बता रहे हैं, तो कुछ इसे खतरनाक बताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं.

-अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट

-------समाप्त------

Read more!

RECOMMENDED