Winter Fashion Hacks: सर्दियों में पहने इन 5 तरीकों से कपड़े... तो नहीं दिखेंगे मोटे, ठंड में भी स्टाइल रहेगा बरकरार

सर्दियों में स्टाइल बनाए रखने के लिए ये जरूरी नहीं कि आप खुद को मोटे कपड़ों में छुपा लें. सही फिट, स्मार्ट लेयरिंग, बैलेंस्ड कलर्स और थोड़ी सी फैशन समझ आपको बिना ज्यादा मेहनत के स्लिम और ट्रेंडी दिखा सकती है. खासकर Gen Z को. जानें क्या है वह पांच स्मार्ट तरीका ठंड में खुद को पतला दिखाने का.

Winter Fashion Tips
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST
  • सर्दियों में पहने इन 5 तरीकों से कपड़े
  • लोग करेंगे तारीफ

सर्दियों का मौसम आते ही सबसे बड़ी टेंशन होती है, कपड़े ऐसे पहनें जिससे ठंड से बचा जा सके और मोटे भी न दिखें. स्वेटर, जैकेट और लेयरिंग के चक्कर में कई बार बॉडी शेप पूरी तरह गायब हो जाती है. खास करके आज के जनरेशन के साथ जो कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइल और इंस्टाग्राम-रेडी लुक चाहते हैं. सर्दियों में ये चीज बैलेंस बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन सच ये है कि सही तरीके से कपड़े पहने जाएं, तो सर्दियों में भी स्लिम और स्टाइलिश दिखना बिल्कुल मुश्किल नहीं है.
यहां हम बता रहे हैं 5 ऐसे फैशन हैक्स, जो सच में काम करते हैं, रिलेटेबल हैं और बिना ओवरड्रेस हुए आपको स्मार्ट लुक देंगे.

ओवरसाइज नहीं, स्मार्ट-फिट चुनें
सर्दियों में सबसे आम गलती होती है जरूरत से ज्यादा ढीले और भारी कपड़े पहनना. लोग सोचते हैं कि ओवरसाइज़ स्वेटर या जैकेट मोटापा छुपा लेंगे, लेकिन असल में ये आपको और चौड़ा दिखा देते हैं.
क्या करें- इसलिए ऐसे कपड़े चुनें जो बॉडी को हल्का-सा शेप दें. न बहुत टाइट, न बहुत ढीले. स्लिम-फिट स्वेटर, स्ट्रक्चर्ड जैकेट और अच्छी सिलाई वाले कोट शरीर को बैलेंस्ड दिखाते हैं.

क्यों काम करता है? दरअसल जब कपड़े शरीर की नैचुरल शेप से मिलते हैं, तो देखने वालों के आंखों को भी अच्छे लगते हैं और बॉडी ज्यादा स्लिम नजर आती है. खासकर पेट और कंधों के आसपास सही फिट आपके लुक में बहुत फर्क डालता है.

लेयरिंग करें, लेकिन समझदारी से
ठंड से बचने के लिए लेयरिंग जरूरी है, लेकिन गलत लेयरिंग आपके शरीर को थुलथुला दिखाती है . तीन मोटी परतें पहनने से बेहतर है सही फैब्रिक की दो ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट लेयर्स. 
क्या करें- गर्म थर्मल पहने उसके अपर अपने फेश के हिसाब से गोल या वी शेप की स्वेटर पहनें. आप चाहें तो स्मार्ट लुक के लिए स्लिम जैकेट का कॉम्बिनेशन अपना सकते हैं. कलर कॉन्ट्रास करना न भूलें. 

क्यों काम करता है? हल्की लेयरिंग शरीर के से चिपकी रहती है, जिससे बल्क लुक नहीं आता. इससे आप गर्म भी रहते हैं और लुक भी क्लीन लगता है. Gen Z के लिए ये स्टाइल स्ट्रीट फैशन और कैजुअल दोनों में फिट बैठता है.

डार्क और सॉलिड कलर्स को बनाएं दोस्त
ये कोई मिथ नहीं है, डार्क कलर्स सच में स्लिम दिखाते हैं. सर्दियों में यह और भी ज्यादा काम करते हैं क्योंकि सर्दियों के कपड़े काफी मोटे होते हैं.
क्या करें- ब्लैक, नेवी ब्लू, चारकोल ग्रे, डार्क ब्राउन और डीप ग्रीन जैसे सॉलिड शेड्स चुनें जो आपके चेहरे पर खिले. अगर लाइट कलर पहनना है, तो उसे जैकेट के नीचे या इनर लेयर में रखें.

क्यों काम करता है? डार्क कलर्स लाइट को कम रिफ्लेक्ट करते हैं, जिससे शरीर के उभार कम नजर आते हैं. सॉलिड कलर बिना ब्रेक के शरीर पर लंबी लाइन बनाते हैं, जो आपको लंबा और पतला दिखाती है.

सही बॉटम वियर से आधा गेम जीत लें
ऊपर के कपड़ों पर तो सब ध्यान देते हैं, लेकिन गलत पैंट या जींस पूरा लुक खराब कर सकती है.
क्या करें- लो राइज या बहुत टाइट जींस से बचें. मिड-राइज़ स्ट्रेट फिट या टेपरड पैंट चुनें. कार्गो पैंट पहननी हो तो बहुत ज्यादा पॉकेट्स वाली न लें.

क्यों काम करता है? सही बॉटम वियर शरीर के ऊपरी हिस्से को बैलेंस करता है. पेट या जांघों पर जरूरत से ज्यादा ध्यान नहीं जाता और पूरा फ्रेम स्लिम लगता है.

एक्सेसरीज से ध्यान भटकाएं, लेकिन लिमिट में
सर्दियों में एक्सेसरीज सिर्फ स्टाइल के लिए नहीं होते, बल्कि स्मार्ट तरीके से लोगों को डिस्ट्रैक्शन करने के लिए भी होती हैं.
क्या करें-लंबा स्कार्फ, क्लीन डिजाइन की कैप, स्लिम बेल्ट और स्ट्रक्चर्ड शूज़ पहनें. बहुत मोटे मफलर या ओवरसाइज़ बैग से बचें.

क्यों काम करता है? सही एक्सेसरी चेहरे, गर्दन और पैरों की तरफ ध्यान खींचती हैं. इससे बॉडी के भारी हिस्सों पर फोकस कम होता है और ओवरऑल लुक ज्यादा शार्प लगता है.
 

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED