Viral Video: 13 रुपए में शर्ट खरीदने पहुंचे लोग, भीड़ देख दुकानदार हुआ फरार.. अफरा-तफरी में फटा महिला का सर

दुकानदार ने प्रकाश पर्व के मौके पर 13-13 रुपए में शर्ट की सेल लगा दी थी. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग शर्ट खरीदने के लिए दुकान के बाहर पहुंच गए. खरीददार इतनी ज्यादा संख्या में आए कि वह एक भीड़ में तब्दील हो गए.

gnttv.com
  • लुधियाना,
  • 08 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

सोशल मीडिया का इस्तेमाल प्रोमोशन के लिए काफी लोग करते हैं. साथ ही इस प्रकार से वह वीडियो डालते हैं कि वीडियो ही वायरल हो जाता है. जिसके बाद लोगों की भीड़ उनकी दुकान पर लग जाती है. कभी एक के साथ दो मुफ्त या कभी अनलीमिटेड जैसे ऑफर भी चालू कर दिए जाते हैं. लेकिन पंजाब के लुधियाना में एक दुकानदार ने ऐसी सेल लगाई कि वह वायरल ही नहीं हुआ, बल्कि उसे ग्राहकों की भीड़ देखकर दुकान बंद करके भागना पड़ा. 

दुकानदार ने प्रकाश पर्व के मौके पर 13-13 रुपए में शर्ट की सेल लगा दी थी. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग शर्ट खरीदने के लिए दुकान के बाहर पहुंच गए. खरीददार इतनी ज्यादा संख्या में आए कि वह एक भीड़ में तब्दील हो गए. जिसके बाद दुकानदार उन्हें संभाल नहीं पाया. और वह दुकान को बंद कर के वहां भाग खड़ा हुआ. लेकिन दुकानदाक की इस हरकत से लोग काफी गुस्से में आ गए और हंगामा खड़ा कर दिया. आखिर में पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद दुकानदार ने सफाई देते हुए बताया दी कि यह ऑफर सिर्फ पहले 50 ग्राहकों के लिए था.

कहां का है पूरा मामला?
यह मामला लुधियाना के दुगरी इलाके का बताया जा रहा है. दरअसल यहां एक 'स्टाइल फैशन वर्ल्ड' नाम की दुकान है. जिसके बाद किसी यूट्यूबर ने इस शॉप के दुकानदार इंद्रदीप सिंह का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था, जिसमें वह कहता है कि गुरुपर्व के अवसर पर उसकी दुकान में जितनी भी शर्ट हैं, उनमें से ग्राहक जिस भी शर्ट को पसंद करेगा वह उसे केवल 13 रुपए में देंगे. साथ ही यह भी कहा कि यह ऑफर केवल गुरुपर्व पर होगा! वीडियो में वह कई अलग तरह की शर्ट को दिखाते हुए भी नज़र आए.

वीडियो हुआ वायरल
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो बुधवार सुबह ही सैकड़ों की संख्या में लोग उनकी दुकान के बाहर शर्ट खरीदने के लिए पहुंचे हुए थे. संख्या इतनी ज्यादा थी कि वह किसी भीड़ से कम नहीं लग रही थी. जैसे ही दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुंचा, उसने दुकान खोल साफ-सफाई की और फिर वहां से दुकान बंद कर चला गया. लोग उसे रोकते रहे पर वह रुका नहीं. जिसके बाद लोगों में रोष पैदा हो गया.  

क्या कहना है दुकानदार का?
दुकानदार इंद्रदीप ने कहा कि हमने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 13-13 रुपए में शर्ट पहले 50 ग्राहकों को देने का ऐलान किया था, लेकिन सुबह जब आए तो दुकान के बाहर 1000 से 1500 के करीब लोग खड़े थे. हमें दुकान तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिल रहा था. दुकानदार ने बताया कि दुकान का शटर खोलने लगे तो शोर मच गया. 2 लोगों की बाइक चोरी हो गईं और 1 महिला का सिर फट गया. लड़कों का झगड़ा हो गया. मौके पर 112 पुलिस को हमने सूचित किया. पुलिस कर्मियों ने कहा कि यदि आपको लंगर लगाना है तो पहले थाने में सूचना दें, ताकि सुरक्षा कर्मी तैनात किए जा सकें. इस तरह से ऐसे ऑफर नहीं लगा सकते. इस कारण हमने सेल रोक दी.

- विवेक ढल की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED