Viral Video: नवजात बच्चों के बाद चीखता-चिल्लाता दिखा पिता, 'ये मेरे बच्चे नहीं हैं'.. मां की खुशी हुई बर्बाद

सोशल मीडिया पर एक अंग्रेज कपल से जुड़ा गजब का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें मां बच्चों के पैदा होने से खुश हैं लेकिन बाप को चीखते-चिल्लाते हुए देखा जा सकता है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो ने लोगों को हैरान भी किया और हंसाया भी. वीडियो में एक गोरी महिला अस्पताल के बेड पर डिलीवरी के बाद बैठी दिख रही है, जबकि उसके पास खड़ा उसका पति जोर-जोर से रोते हुए चिल्ला रहा है कि “ये बच्चे मेरे नहीं हैं!”. दरअसल, इस कपल को हुए जुड़वा बच्चे काली त्वचा और काले बालों वाले हुए हैं, जबकि मां-बाप दोनों ही गोरे हैं.

वीडियो देखकर लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसा वाकई संभव है कि दोनों गोरे माता-पिता के बच्चे काले रंग के हों? इस बात को लेकर न्यूज 18 ने एक खबर छापी है, जिसमें एक डॉक्टर से बात की गई है.

क्या मां-बाप और बच्चों का रंग अलग हो सकता है?
इस सवाल के जवाब में है कि अगर किसी बच्चे का स्किन टोन, बालों या आंखों का रंग माता-पिता से अलग है, तो ये कोई अचंभे की बात नहीं है. ये पूरी तरह से जेनेटिक कारणों से संभव है. साथ ही बच्चे को जो स्किन टोन या रंग मिलता है, वह मां या पिता पक्ष के किसी न किसी सदस्य से विरासत में आता है. यानी अगर परिवार में पिछली पीढ़ियों में किसी की त्वचा गहरी रही हो, तो उसका असर आगे चलकर बच्चे में दिख सकता है.

चार पीढ़ी पुराने जीन्स डाल सकते हैं असर
मनुष्य के मामले में चार पीढ़ियों तक किसी व्यक्ति के जीन्स बच्चे के रंग-रूप पर असर डाल सकते हैं. अगर मां या पिता के परिवार में कभी भी कोई गहरे रंग वाला सदस्य रहा हो, तो कई सालों बाद भी उसका जेनेटिक प्रभाव बच्चों पर दिख सकता है. लेकिन, अगर दोनों पक्षों में कई पीढ़ियों से सभी के रंग गोरे ही रहे हों, तो ऐसे में काले रंग का बच्चा होना संदिग्ध माना जाएगा.

आईवीएफ प्रोसेस में भी हो सकती है गड़बड़ी
आजकल कई दंपत्ति आईवीएफ तकनीक से माता-पिता बनते हैं. ऐसे मामलों में अगर गलती से किसी और महिला का एग या किसी अन्य पुरुष का स्पर्म प्रयोग में आ जाए, तो बच्चों की त्वचा का रंग माता-पिता से अलग हो सकता है. आईवीएफ लैब में गड़बड़ी के चलते दूसरे जोड़े के स्पर्म या एग मिल जाने की घटनाएं भी सामने आ सकती है.

 

Read more!

RECOMMENDED