scorecardresearch

बॉयफ्रेंड ने सेविंग के लिए दिए थे करोड़ों रुपये, गर्लफ्रेंड ने कॉस्मेटिक सर्जरी पर उड़ाए, कंगाल हुआ लड़का

चीन में एक शख्स का भरोसा उसकी जेब पर भारी पड़ गया. अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार और सुरक्षा के नाम पर दी गई करीब दस लाख युआन (लगभग 1.4 करोड़ रुपये) की सेविंग्स उसने ब्यूटी क्लिनिक में खर्च कर डालीं.

cosmetic surgery cosmetic surgery
हाइलाइट्स
  • गर्लफ्रेंड को दी थी सेविंग्स संभालने की जिम्मेदारी

  • करा ली करोड़ों की कॉस्मेटिक सर्जरी

चीन से एक ऐसी अजीबोगरीब लव स्टोरी सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल, एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को सेविंग के लिए अपनी बचत के पैसे ये सोचकर दिए थे कि वो उसे संभाल कर रखेगी लेकिन लड़की ने जो किया उसे सुनकर लड़के के पैरों तले जमीन खिसक गई.

बॉयफ्रेंड ने सेविंग के लिए दिए लाखों
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन नाम के शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड मिन (Min) को अपनी सेविंग के 1.24 करोड़ रखने के लिए दिए थे. वह चाहता था कि मिन के पास कुछ सेविंग्स रहें जिससे वो वक्त आने पर इस्तेमाल कर सकें. मिन ने कुछ साल तक तो पैसे वैसे ही रखे, लेकिन 2022 में मिन की मुलाकात एक महिला ली (Li) से हुई, जो खुद को एक ब्यूटी क्लिनिक की शेयरहोल्डर बताती थी. ली ने मिन को बार-बार महंगे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स लेने के लिए कहा.

कॉस्मेटिक सर्जरी पर उड़ा दी सेविंग
ली ने कहा, अगर होंठ मोटे नहीं और गर्दन स्मूथ नहीं, तो कोई तुम्हें अमीर नहीं समझेगा. बस फिर क्या था मिन ने झट से 70,000 युआन का आर्म लिपोसक्शन करा लिया. धीरे-धीरे उसका ब्यूटी बजट बढ़ता गया और लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की पूरी सेविंग कॉस्मेटिक सर्जरी पर उड़ा दी.

जब जिन ने एक दिन 2 लाख युआन उधार मांगने को कहा, तब मिन ने बताया कि सारा पैसा खर्च हो चुका है.

कीमत से कई गुना अधिक वसूला गया
जांच में पता चला कि कई सर्जरी के लिए उससे असल कीमत से छह गुना ज्यादा पैसे लिए गए. एक ट्रीटमेंट जिसकी कीमत 1.2 लाख युआन थी, उसके बदले 7.5 लाख युआन वसूले गए. रिपोर्ट के मुताबिक, ली ने खुद 9 लाख युआन से ज्यादा का मुनाफा कमाया.

कार बेचकर करेगी भरपाई
हालांकि घटना के बाद भी जिन और मिन ने अलग होने का फैसला नहीं किया. मिन ने माफी मांगते हुए कहा कि उसने भरोसे में गलती की और अब वह अपनी पोर्श 911 कार बेचकर जिन की मदद करेगी. वहीं ली ने 5.6 लाख युआन लौटाने की सहमति दी है.