Vegetable Seller Amit Sehra Wins Lottery (Photo Social Media)
Vegetable Seller Amit Sehra Wins Lottery (Photo Social Media) किस्मत कभी भी बदल सकती है और आप देखते-देखते रोडपति से करोड़पति बन सकते हैं. ऐसे में जीवन में कितनी भी मुश्किलें आएं निराश नहीं होना चाहिए. कर्म तो करना ही चाहिए लेकिन भाग्य पर भी भरोसा रखना चाहिए. एक ठेले पर सब्जी बेचने वाले की किस्मत रातों-रात चमक गई है. वह करोड़पति बन गया है. आइए जानते हैं पूरी कहानी. दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के अमित सेहरा की. अमित सेहरा कोटपुतली शहर में रहते हैं और ठेले पर सब्जी बेचने का काम करते हैं. अमित को 11 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है.
नम आंखों से बताई अपनी कहानी
अमित सेहरा राजस्थान से पंजाब अपने दोस्त के यहां घूमने आए थे. इसी दौरान उन्होंने अपने दोस्त से पैसे उधार लेकर बठिंडा की एक दुकान से लॉटरी टिकट खरीदा था. उन्होंने पंजाब राज्य लॉटरी-दिवाली बंपर 2025 में शीर्ष पुरस्कार के रूप में 11 करोड़ रुपए जीते हैं.
लॉटरी जीतने के बाद चंडीगढ़ में पुरस्कार पाने की औपचारिकताएं पूरी करने आए अमित सेहरा ने नम आंखों से अपनी कहानी बताई. उन्होंने कहा कि उनके पास लॉटरी का इनाम लेने के लिए चंडीगढ़ आने तक के पैसे नहीं थे. उधार लेकर वे लॉटरी की रकम लेने आए हैं.
दोस्त को 1000 रुपए के बदले देंगे 1 करोड़
अमित सेहरा बताते हैं कि वह पिछले 20 सालों से लगातार लॉटरी टिकट खरीद रहे थे, लेकिन कभी सोचा नहीं था कि उन्हें इतना बड़ा जैकपॉट लगेगा. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने मित्र से 1000 रुपए का कर्ज लेकर लॉटरी की दो टिकट खरीदी. एक अपने नाम पर और दूसरा अपनी पत्नी के नाम पर. उनकी पत्नी के टिकट पर तो सिर्फ 1000 रुपए का ही इनाम निकला लेकिन उनकी लॉटरी टिकट पर 11 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई.
सेहरा ने कहा कि यह भगवान का आशीर्वाद है कि उन्होंने मुझे छप्पर फाड़ के इनाम दिया है. उन्होंने कहा कि वह यह पैसा अपने दो छोटे बच्चों की पढ़ाई और घर बनाने पर खर्च करेंगे. सब्जी विक्रेता अमित ने कहा कि वह अपने दोस्त मुकेश को लॉटरी टिकट के लिए पैसे उधार देने के लिए एक करोड़ रुपए भी देंगे.
अब सब दुख हो गए खत्म
अमित ने बताया कि ठेला लगाते समय कई बार उन्हें पुलिसवालों की गालियां सुननी पड़ती थीं, पर अब सब दुख खत्म हो गए. उन्होंने कहा के अब मैं अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दूंगा. मेरा बेटा कहता है कि वह आईएएस अधिकारी बनेगा.अब मैं उसका सपना पूरा करूंगा. अमित ने हनुमान जी को धन्यवाद दिया और पंजाब सरकार व लॉटरी एजेंसी का आभार व्यक्त किया.
आपको मालूम हो कि पंजाब राज्य लॉटरी का परिणाम 31 अक्टूबर 2025 को घोषित किया गया था. दरअसल लॉटरी का टिकट खरीदते समय सेहरा ने अपना मोबाइल नंबर दिया था, लेकिन बाद में उनका मोबाइल खराब हो गया, जिससे उनका नंबर लगातार बंद आ रहा था. लॉटरी विभाग और टिकट विक्रेता उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आखिरकार अमित खुद सामने आए और अपना दावा पेश किया.