बदायूं जिले के खेड़ा जलालपुर गांव से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गांव की 52 साल की नीलम अपने पति ओमपाल और पूरे परिवार को छोड़कर प्रेमी पप्पू यादव के साथ चली गई. नीलम 9 बच्चों की मां है. भागने से पहले उसने सिर्फ अपनी 10 साल की बेटी अंजलि को साथ ले लिया. घटना से गांव ही नहीं, परिवार में भी खलबली मच गई है.
पति दिल्ली में मजदूरी करता है
नीलम के पति ओमपाल दिल्ली में मजदूरी करते हैं. घर पर पत्नी बच्चों के साथ रहती थी. दोनों की शादी को 32 साल हो चुके हैं और उनके 9 बच्चे हैं. इनमें सबसे बड़ा बेटा 30 साल का कौशल है, जबकि 28 साल का बेटा नीरज पिछले साल आत्महत्या कर चुका है. तीन बेटियां और एक बेटे की शादी हो चुकी है और उनके भी बच्चे हैं.
गहने, नकदी और जमीन के कागज भी ले गई
ओमपाल ने बताया कि नीलम के नाम पर उसने 3.5 बीघा जमीन खरीदी थी, जिसकी कीमत 15 से 18 लाख रुपये है. नीलम घर से करीब 4 लाख रुपये के गहने, 50 हजार रुपये नकद और जमीन के कागजात भी लेकर गई.
पहले भी जा चुकी थी, पुलिस लाई थी घर
22 जून 2025 को नीलम घर से निकली और बच्चों से कहा कि वह गंगा में डूबने जा रही है. इसके बाद गुमशुदगी दर्ज हुई. पुलिस जांच में सामने आया कि वह प्रेमी पप्पू के साथ कासगंज जिले में रह रही थी. पुलिस ने अगस्त में नीलम को बरामद कर ओमपाल को सौंपा. तब उसने दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था. लेकिन 2 सितंबर को वह फिर से पप्पू के साथ भाग गई और इस बार अपनी बेटी को भी ले गई.
कोर्ट में बोली- पप्पू के साथ रहना चाहती हूं
FIR दर्ज होने के बाद 10 सितंबर को नीलम थाने पहुंची. पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में जब उससे पूछा गया कि वह किसके साथ रहना चाहती है, तो उसने साफ कहा- पप्पू के साथ. अदालत ने महिला की इच्छा का सम्मान करते हुए उसे पप्पू के साथ जाने की अनुमति दे दी.
ओमपाल का कहना है कि पत्नी का चाल-चलन बेटी पर गलत असर डालेगा. उसने पुलिस और कोर्ट से मांग की है कि बेटी और जमीन उसे वापस दिलाई जाए. ओमपाल का दर्द है- “20 साल पहले 50 हजार में जमीन खरीदी थी, आज उसकी कीमत लाखों में है. वो सब कुछ लेकर चली गई.” गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
अंकुर चतुर्वेदी की रिपोर्ट
-------समाप्त-----