
क्या आपने कभी सोचा है कि रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकर, गार्ड या इंजीनियर ही नहीं बल्कि बिल्लियां भी नौकरी कर सकती हैं? जी हां, ये कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है. ब्रिटेन की मशहूर नॉर्थ यॉर्कशायर मूर्स हेरिटेज रेलवे लाइन (North Yorkshire Moors Heritage Railway) पर अब तीन खास “कर्मचारी” काम कर रही हैं और ये कर्मचारी इंसान नहीं, बल्कि प्यारी सी बिल्लियां हैं. इनके नाम हैं- टिच (Titch), क्लिंकर (Clinker) और ऐश (Ash).
क्यों मिली नौकरी?
ग्रोस्मोंट स्टेशन (Grosmont Station) ब्रिटेन के सबसे खूबसूरत नेशनल पार्क्स में से एक, नॉर्थ यॉर्कशायर मूर्स से होकर गुजरता है. यहां फैले हरे-भरे मैदान और झाड़ियों के बीच चूहे बड़ी तेजी से बढ़ जाते हैं और रेलवे स्टेशन की छोटी-बड़ी इमारतों, शेड और गोदामों में घुस जाते हैं. इन्हें कंट्रोल करने के लिए रेलवे ने सालों से “माउसर्स कैट्स” (Mousers Cats) को नौकरी पर रखा है.
हाल ही में जब स्टेशन की पुरानी “ड्यूटी कैट” गुजर गई, तो नई बिल्ली ढूंढने की बारी आई. तभी स्टेशन के पास तीन काली आवारा बिल्लियां दिखाई दीं-छोटे-छोटे नन्हें पंजे, चमकती आंखें और बिल्कुल काली छाया जैसी शकलें. इन्हें देखकर स्टाफ ने फैसला किया कि यही होंगी रेलवे की नई माउसर्स टीम.
ट्रेनिंग मोड में कैट टीम
टिच, क्लिंकर और ऐश अभी ट्रेनिंग पीरियड में हैं. फिलहाल ये कभी एक-दूसरे पर झपट्टा मारकर, तो कभी पत्तों और एकॉर्न पर अटैक करके अपनी “हंटिंग स्किल्स” को निखार रही हैं. यह सब अभ्यास उन्हें चूहों को पकड़ने की कला में माहिर बना रहा है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन सुपरवाइजर साइमन वॉल कहते हैं, “हमारे पास हमेशा शेड कैट्स रही हैं. वे न सिर्फ चूहों को कंट्रोल करती हैं बल्कि यात्रियों का दिल भी जीत लेती हैं. सुबह जब मैं आता हूँ, तो ये बिल्लियां पहले से ही मेरा इंतजार कर रही होती हैं, बस नाश्ते की डिमांड के साथ!”
पब्लिक की जान बनीं बिल्लियां
ग्रोस्मोंट स्टेशन पर आने वाले सैलानी अब सिर्फ पुराने हेरिटेज ट्रेन को देखने नहीं आते, बल्कि इन बिल्लियों की एक झलक पाने के लिए भी रुकते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी इन ब्लैक कैट्स के दीवाने हो गए हैं.
रेलवे स्टाफ का कहना है कि “पहले हमारी कुछ बिल्लियां थोड़ी जंगली और शर्मीली हुआ करती थीं. लेकिन इस बार हमें बेहद फ्रेंडली बिल्लियां मिली हैं, जिन्हें पब्लिक भी खूब पसंद कर रही है.”
‘कैट हाउस’ भी बना
काम से थक जाने पर इन बिल्लियों के लिए स्टेशन के पास एक अलग “कैट हाउस” बनाया गया है. यहां उनके लिए बिस्तर, हीटर और खाना-पीना सब इंतजाम है. यही नहीं, इस कैट हाउस की दीवारों पर उन सभी बिल्लियों की यादें और सम्मान भी सजाए गए हैं जिन्होंने वर्षों तक रेलवे स्टेशन पर “नौकरी” की है.
दुनिया में और कहां होती हैं ‘वर्किंग कैट्स’?
यह पहली बार नहीं है कि बिल्लियों को इंसानों की नौकरियों में शामिल किया गया है.
ब्रिटेन की ये तीनों ब्लैक कैट्स अब ग्रोस्मोंट स्टेशन की पहचान बन चुकी हैं. आने वाले दिनों में ये न सिर्फ चूहों से रेलवे को बचाएंगी बल्कि यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान भी लाती रहेंगी.