ये कैसा चमत्कार! मारने पर गायब हो गया सांप, फिर शिवलिंग पर घंटों लिपटा रहा, लोग मान रहे रहे भोलेबाबा का चमत्कार

बेगूसराय प्रखंड के परना गांव में 22 फरवरी को सांप मारने के दौरान सड़क किनारे एक शिवलिंग प्रकट हुए थे. जहां बुधवार की शाम लोगों ने उस सांप को शिवलिंग से लिपटा हुआ देखा.

प्रतीकात्मक तस्वीर
gnttv.com
  • बेगूसराय,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

बेगूसराय में जहां सांप मारने के दौरान शिवलिंग प्रकट हुए थे वहां वहीं सांप शिवलिंग से लिपटा हुआ दिखा. शिवलिंग से सांप लिपटे होने की सूचना फैलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और इसे भोले बाबा का चमत्कार बताया. 

दरअसल बेगूसराय प्रखंड के परना गांव में 22 फरवरी को सांप मारने के दौरान सड़क किनारे एक शिवलिंग प्रकट हुए थे. जहां बुधवार की शाम लोगों ने उस सांप को शिवलिंग से लिपटा हुआ देखा. लोग इसे भगवान भोले बाबा की कृपा और चमत्कार माना. सांप का शिवलिंग से लिपटे होने की सूचना फैलते ही सैकड़ों की संख्या में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भोले बाबा का जयकार करने लगे. 

बताते चलें कि 22 फरवरी को एक सांप को मारने के दौरान सांप जंगल में भाग गया लेकिन उस जगह लोगों ने खुदाई की तो पूरा शिवलिंग निकला. स्थानीय लोगों ने वहां झोपड़ी बनाकर मंदिर बना दिया है जहां रोजाना पूजा पाठ हो रही है. बुधवार की शाम 4:00 बजे लोग शिवलिंग के पास एक काला नाग को देखा, इसके बाद लोग इसे भगवान भोले की चमत्कार बताने लगे. 

लोगों कहा कहना है कि इसी सांप को मारने के दौरान शिवलिंग प्रकट हुए थे और अब सांप यहां पर स्वयं पहुंचे हैं जो भोला बाबा की चमत्कार है. शिवलिंग के प्रकट होने के दिन से लोग यहां लगातार दिन रात पूजा अर्चना कर रहे हैं और अब सांप आने से लोग इसे और आस्था से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि बुधवार की रात 8 बजे के करीब सांप वहां से स्वयं फिर जंगल की तरफ चला गया लेकिन गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि जिस सांप को मारने के लिए शिवलिंग प्रकट हुए अब वहां पर सांप भी पहुंच गया है यह भोले बाबा की चमत्कार है इसलिए यहां मंदिर बनना चाहिए. 

स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि यह काला नाग वही है जिसे मारने के दौरान भगवान भोले का शिवलिंग निकला था, क्योंकि सांप के पूछ पर चोट के निशान अभी भी हैं जो 22 फरवरी को मारने के दौरान उसके पूछ पर लगी थी. लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं और लगातार यहां भव्य मंदिर के बनाने की बात कहते हुए पूजा अर्चना में लगे हैं.

 -सौरभ कुमार की रिपोर्ट

Read more!

RECOMMENDED