Woman Earn From Sleeping: सिर्फ सोकर लाखों कमा रही ये महिला, सोता हुआ देखने के लिए लोग देते हैं पैसे, जानिए क्यों?

आज के समय में पैसा कमाने के लिए लोग अजीब तरीके अपना रहे हैं. एक महिला सोकर महीन में लाखों रुपए कमा रही हैं. इस महिला को सोते हुए देखने के लिए पैसे देते हैं. ये महिला पूरी रात सोते हुए देखने के लिए 9500 रुपए लेती है.

नींद में लाखों कमा रही ये महिला (Photo Credit: Instagram_Debora Peixoto)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • महीने के लाखों रुपए कमा रही ये महिला
  • सोते हुए देखने के लोग देते हैं पैसे

डिजिटल युग में लोग पैसे कमाने के लिए अनोखे तरीके अपना रहे हैं. एक महिला सिर्फ सोकर महीने में लाखों रुपए कमा रही है. लोग महिला को सोते हुए देखने के लिए पैसे दे रहे हैं. ब्राजील की महिला चादर तानकर सो जाती है और उसे देखने के लिए काफी सारे लोग पैसे देते हैं. ये महिला एक रात सोते हुए देखने के लिए हजारों रुपए चार्ज करती है.

आज के डिजिटल युग में पैसा कमाना काफी आसान हो गया है. अपने अनोखे कंटेट से लोग बहुत जल्दी पॉपुलर हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स यूनिक कंटेंट को देखना ज्यादा पसंद करते हैं. ब्राजील की महिला ने सोशल मीडिया का शानदार इस्तेमाल किया है. अनोखे तरीके से पैसे कमाने वाली ब्राजील की डेबोरा पिक्सोटो है. 32 साल की डेबोरा पिक्सोटे एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है.

कैसे करती है कमाई?

डेबोरा पिक्सोटे का दावा है कि उनके फैंस उनको सोते हुए देखने के लिए पैसा देते हैं. लोग डेबोरा को उनके बेडरूम में आकर सोते हुए नहीं देखते हैं बल्कि लाइव स्ट्रीमिंग से सोता हुआ देखते हैं. कुछ खास फैंस के लिए डेबोरा ने एक अनोखी लाइव स्ट्रीमिंग जारी की है जिसके जरिए लोग उसे सोता हुआ देखते हैं. खास बात ये है कि इसके लिए फैंस ब्राजील इंफ्लुएंसर को पैसा भी देते हैं.

डेबोरो ने इस लाइव स्ट्रीमिंग को नाइट टाइम रिएलटी शो नाम दिया है. इस लाइव स्ट्रीमिंग में हर रोज रात को 40 लोग उसे सोते हुए देखते हैं. ब्राजील की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को लोग रात भर सोता हुआ देखते हैं. एक रात सोते हुए देखने के लिए डेबोरा 84 पाउंड यानी 9500 रुपए चार्ज करती हैं. इस तरह से डेबोरो सिर्फ सोकर महीने भर में लाखों रुपए कमा रही हैं.

लोग क्यो देते हैं पैसे?

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर डेबोरा पिक्सोटो को शुरूआत में ऐसी लाइव स्ट्रीमिंग करना काफी अजीब लगा. डेबोरा को सोते हुए देखने वालों में ज्यादातर मेल यूजर्स हैं. लोग डेबोरा को मैसेज करके बताते कि उनको कुछ करने की जरूरत नहीं है. डेबोरा ने अपने कमरे को खास तरह से सजाया है. कमरे की लाइट और कैमरे को एंगल को इस तरह से रखा है कि लगता है, कोई कैमरा फुटेज है. इस लाइव स्ट्रीमिंग में न ही कोई म्यूजिक होता है और न कोई कट होता है. 

लोग इस अनोखी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरा डेबोरा को रियल टाइम में देखते हैं. इस लाइव स्ट्रीमिंग को इस तरह से डिजाइन किया है कि यूजर्स को ऐसा लगता है कि डेबोरा को उसके कमरे में ही बैठकर देख रहे हैं. लाइव स्ट्रीमिंग का ये कॉन्सेप्ट थोड़ा अलग है कि लेकिन लोगों को ये पसंद आ रहा है. न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के अनुसार, डेबोरा इस सब्सक्रिप्शन को अब तक 40 से ज्यादा लोगों को बेच चुकी हैं. ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों को डेबोरो को सोते हुए देखना काफी पसंद आ रहा है.

डेबोरा बताती हैं कि उनको देखने वाले लोग काफी वफादार हैं. वे बार-बार उनको देखने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग में जुड़ते हैं. हाल ही में डेबोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में डेबोरा सफेद चादर ओढ़े हुए दिखाई दे रही हैं. इसका पोस्ट का कैप्शन है- क्या आप सोते समय मेरे लाइवस्ट्रीम में हिस्सा लेना चाहते हैं? अगर चाहते हैं तो मुझे DM करें. सोते हुए देखने के लिए लोग उनको मैसेज करते हैं. सब्सक्रिप्शन लेने के बाद अनोखे लाइव स्ट्रीमिंग में जुड़ते हैं. ब्राजील की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर डेबोरा पिक्सोटा ने इसे फुल टाइम पेशा बना लिया है. सिर्फ सोकर वो लाखों रुपए की कमाई कर रही हैं.

Read more!

RECOMMENDED