Weight Loss Makhana Recipes: ब्रेक्फास्ट में एनर्जी और प्रोटीन के लिए शानदार है मखाना... जानिए अलग-अलग रेसिपी से कैसे घटाएं वजन

वजन घटाने के लिए मखाना एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह प्रोटीन से भरपूर होता है. सुबह के ब्रेकफास्ट में इसे खाने से कई फायदे मिलते हैं. जानें क्या-क्या रेसिपी बनाई जा सकती है.

Makhana For Weight Loss
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

वजन घटाने के लिए नाश्ते में मखाना बेहतरीन, हल्का विकल्प है क्योंकि यह फाइबर और प्रोटीन से भरपूर और वसा व कैलोरी में कम होता है, जिससे ओवरईटिंग घटती है. मखाने में पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम जैसे मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट भी मिलते हैं, जो हार्ट हेल्थ, मेटाबोलिज्म और पाचन का समर्थन करते हुए वजन प्रबंधन में सहायक होते हैं.

मखाना के फायदे
मखाने का प्रमुख लाभ उसका न्यूट्रिएंट प्रोफाइल है. फाइबर और प्रोटीन तृप्ति बढ़ाते हैं, जबकि प्राकृतिक रूप से लो-फैट होने के कारण कैलोरी लोड कम रहता है, जो कैलोरी डेफिसिट बनाने में मदद करता है. कई स्रोत मखाने को लो-कैलोरी, लो-फैट स्नैक और वजन घटाने के लिए उपयुक्त बताते हैं, क्योंकि इससे लंबे समय तक पेट भरा रहता है और बीच-बीच की अनहेल्दी क्रेविंग्स घटती हैं. 100 ग्राम में उच्च कार्बोहाइड्रेट के साथ पर्याप्त प्रोटीन और डाइटरी फाइबर, तथा बहुत कम वसा रिपोर्ट किए गए हैं; साथ ही कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे मिनरल्स उपलब्ध होते हैं, जो समग्र स्वास्थ्य और एक्टिव मेटाबोलिज्म में सहायक हैं. इसके एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री-रैडिकल डैमेज से बचाव करते हैं, जो रिकवरी और समग्र फिटनेस सपोर्ट में सहायक माना जाता है.

रोस्टेड मखाना चाट
यह रेसिपी ऑयल-लाइट, हाई-फाइबर और प्रोटीन-बूस्टेड है, जो नाश्ते में तृप्ति देती है और कैलोरी कंट्रोल में मदद करती है. एक कड़ाही में 1–2 कप मखाने को धीमी आंच पर बिना या बहुत कम घी/तेल के कुरकुरा होने तक भूनें, फिर सेंधा नमक, काली मिर्च, भुना जीरा पाउडर मिलाएं. अब एक बाउल में बारीक कटा टमाटर, प्याज, हरी मिर्च, खीरा और धनिया मिलाकर रोस्टेड मखाना डालें और हल्का चाट मसाला छिड़कें; चाहें तो मूंगफली की छोटी मात्रा से हेल्दी फैट और प्रोटीन जोड़ सकते हैं. यह संयोजन हाई-सैटाइटी देता है, जिससे आगे की अनियंत्रित स्नैकिंग कम होती है और वजन घटाने के लक्ष्य में मदद मिलती है.

दही-मखाना रायता बाउल
दही की प्रोटीन और प्रोबायोटिक्स पाचन और तृप्ति के लिए लाभकारी हैं, और भुना मखाना इसमें क्रंच व फाइबर जोड़ता है. 1–1.5 कप भुना मखाना लें, 1–1.5 कप सादा दही, कद्दूकस किया खीरा, टमाटर, हरी मिर्च, काला नमक और भुना जीरा मिलाएं. चाहें तो ऊपर से थोड़ा सा चाट मसाला और धनिया डालें; यह बाउल लो-कैलोरी, हाई-वॉल्यूम और भरपेट विकल्प देता है, जो सुबह में लंबी तृप्ति और कैलोरी मैनेजमेंट में सहायता करता है.

मसाला मखाना-नट्स मिक्स
घर का बना मखाना मिक्स अनहेल्दी स्नैक्स का बढ़िया विकल्प है और ब्रेकफास्ट-ऑन-द-गो या मिड-मॉर्निंग में उपयोगी है. 1 कप मखाना को सूखा भूनें, फिर बादाम/अखरोट की छोटी सर्विंग और थोड़े करी पत्ते, जीरा, काली मिर्च, हल्दी के साथ टॉस करें; नमक सीमित रखें. यह मिक्स प्रोटीन, हेल्दी फैट और फाइबर का संयोजन देता है, जिससे ऊर्जा स्थिर रहती है और हंगर पैंक्स कम होते हैं, जो वजन घटाने में फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED