बाथरूम के अंदर स्मोक करने वालों की इज्जत हो जाएगी सरेआम नीलाम, सिगरेट जलाते ही दरवाजे के आर-पार दिखेगा सब

शेन्जेन शहर में इनडोर पब्लिक प्लेसेज में धूम्रपान पर सख्त पाबंदी है. दोनों शॉपिंग सेंटर पूरी तरह स्मोक-फ्री जोन हैं. इसके बावजूद टॉयलेट में चोरी-छिपे सिगरेट पीने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इसी वजह से मॉल प्रशासन ने यह तरीका अपनाया.

Man Using Toilet: Photo: Getty
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • टॉयलेट में सिगरेट पीते ही खुल जाएगा राज
  • टॉयलेट में लगाया गया स्मार्ट ग्लास

जरा सोचिए, आप वॉशरूम के अंदर बैठे हों और बाहर से कोई आप पर निगरानी रख रहा हो…दरवाजा बंद है, लेकिन बाहर वाला अंदर देख सकते है. चीन के एक शॉपिंग मॉल ने धूम्रपान से छुटकारा पाने के लिए ऐसा तरीका निकाला है, जिसने लोगों को सिर पकड़ने पर मजबूर कर दिया है. 

स्मोक डिटेक्ट होते ही कांच हो जाएगा पारदर्शी
इन शॉपिंग सेंटरों के टॉयलेट में खास तरह का कांच लगाया गया है. सामान्य स्थिति में यह कांच धुंधला रहता है, जिससे अंदर बैठे व्यक्ति को बाहर से देखा नहीं जा सकता. लेकिन जैसे ही अंदर बैठा कोई शख्स सिगरेट जलाता था बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती है. इसके बाद दरवाजे का कांच पूरी तरह पारदर्शी हो जाता है और अंदर धूम्रपान कर रहा व्यक्ति बाहर से साफ दिखाई देने लगता है.

शीशे पर लिखी गई है चेतावनी
पहले ही दी गई चेतावनी लोगों को इस अनोखे सिस्टम की जानकारी देने के लिए मॉल प्रशासन ने टॉयलेट के दरवाजों पर नोटिस भी चिपकाया है. नोटिस में लिखा है, अगर आप सिगरेट पीएंगे तो कांच पारदर्शी हो जाएगा. अगर सोशल मीडिया पर फेमस नहीं होना चाहते, तो सिगरेट पीने की इच्छा को रोकिए.

सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
यह मामला 16 दिसंबर को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इसके बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कुछ यूजर्स ने इस आइडिया को बेहद क्रिएटिव और असरदार बताया, तो कुछ ने इसे जरूरत से ज्यादा सख्त कदम करार दिया.

नियम तोड़ने वालों पर सख्ती
दरअसल, शेन्जेन शहर में इनडोर पब्लिक प्लेसेज में धूम्रपान पर सख्त पाबंदी है. दोनों शॉपिंग सेंटर पूरी तरह स्मोक-फ्री जोन हैं. इसके बावजूद टॉयलेट में चोरी-छिपे सिगरेट पीने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इसी वजह से मॉल प्रशासन ने यह तरीका अपनाया.

प्राइवेसी को लेकर उठे सवाल
हालांकि इस कदम को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. कई लोगों का कहना है कि टॉयलेट जैसी निजी जगह पर पारदर्शी कांच करना निजता का उल्लंघन है. उनका मानना है कि धूम्रपान रोकने के लिए जुर्माना या अन्य कानूनी तरीके अपनाए जाने चाहिए थे.

Read more!

RECOMMENDED