ये टेक कंपनी अपने कर्मचारियों को गिफ्ट कर रही करोड़ों का फ्लैट

जब पूरी दुनिया में कंपनियां टैलेंट को रोकने के लिए बोनस, सैलरी हाइक और वर्क फ्रॉम होम जैसे फॉर्मूले आजमा रही हैं, तब चीन की एक कंपनी कर्मचारियों को करोड़ों का घर ऑफर कर रही है.

housing benefit
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST
  • चीनी कंपनी ने कर्मचारियों को दिया करोड़ों का फ्लैट
  • भरोसेमंद स्टाफ को तोहफे में फ्लैट

ज्यादातर कंपनियां कर्मचारियों को रोकने के लिए बोनस, ESOP, वर्क फ्रॉम होम या फ्लेक्सी टाइम जैसे तरीके अपनाती हैं, लेकिन चीन की एक ऑटोमोटिव टेक कंपनी ने कुछ ऐसा किया है, जिसे सुनकर लोग कह रहे हैं काश हमारे बॉस भी ऐसे होते. इस कंपनी ने अपने भरोसेमंद कर्मचारियों को सैलरी स्लिप नहीं, फ्लैट की चाबी थमा दी है.

चीन की Zhejiang Guosheng Automotive Technology नाम की कंपनी ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी लंबे समय से जुड़े कर्मचारियों को अगले तीन साल में 18 लग्जरी फ्लैट देगी. हर फ्लैट की कीमत करीब 1.3 करोड़ से 1.5 करोड़ के बीच है.

कौन है ये कंपनी?
यह कोई छोटी स्टार्टअप नहीं है. इस कंपनी में 450 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं और साल 2024 में इसका आउटपुट वैल्यू करीब 70 मिलियन डॉलर बताया गया है अच्छे और अनुभवी कर्मचारियों को लंबे समय तक रोककर रखने के लिए कंपनी ने ये ट्रिक आजमाई है.

क्यों आया फ्लैट देने का आइडिया?
कंपनी के जनरल मैनेजर वांग जियायुआन ने बताया कि ज्यादातर कर्मचारी दूसरी जगह से काम करने आते हैं. किराये का घर महंगा है और प्रॉपर्टी खरीदना आसान नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों की जिंदगी अस्थिर बनी रहती है. इसी परेशानी को देखते हुए कंपनी ने सोचा कि अगर कर्मचारी को स्थायी घर दे दिया जाए, तो वह ज्यादा मन लगाकर काम करेगा.

ऑफिस के पास फ्लैट, ट्रैफिक से छुटकारा
इन सभी फ्लैट्स की एक खास बात यह भी है कि ये कंपनी के इंडस्ट्रियल बेस से 5 किलोमीटर के दायरे में हैं. यानी रोजाना ऑफिस आने-जाने में समय और मेहनत दोनों की बचत. फ्लैट का साइज 100 से 150 वर्ग मीटर तक है, जिसे वहां प्रीमियम कैटेगरी माना जाता है.

पति-पत्नी दोनों कर्मचारी, मिला बड़ा घर
सबसे दिलचस्प मामला एक पति-पत्नी का है, दोनों इसी कंपनी में काम करते हैं. कंपनी ने उन्हें 144 वर्ग मीटर का फ्लैट दे दिया. यानी परफॉर्मेंस अब फैमिली पैकेज में गिनी जा रही है. हालांकि, फ्लैट मिलने के साथ कुछ शर्तें भी जुड़ी हैं. कर्मचारी को फ्लैट मिलने के बाद कम से कम 5 साल तक कंपनी में काम करना होगा. इसके बाद ही फ्लैट पूरी तरह उसके नाम होगा.

हर किसी के लिए नहीं है स्कीम
कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह सुविधा सिर्फ हाई-स्किल और एक्सपीरियंस्ड पोस्ट वालों के लिए है. कंपनी का मानना है कि अगर अनुभवी कर्मचारी लंबे समय तक जुड़े रहते हैं, तो प्रोडक्टिविटी बढ़ती है और नुकसान कम होता है.

Read more!

RECOMMENDED