टॉयलेट पेपर, कैन और कचरे का पहाड़…गेस्ट ने होटल के कमरे की ऐसी हालत, देख लोग रह गए हैरान

घटना चीन के चांगचुन (Changchun) शहर की है. यहां मौजूद एक ई-स्पोर्ट्स थीम होटल में एक पुरुष मेहमान ने लगभग दो साल तक बिना किसी रुकावट के कमरा लिया हुआ था. इस दौरान न तो उसने कभी हाउसकीपिंग को कमरे में आने दिया और न ही किसी स्टाफ से आमने-सामने मुलाकात की. वह लगातार ऑनलाइन खाना मंगवाता रहा और पूरा समय कमरे के अंदर ही बिताता रहा.

होटल को बनाया कबाड़खाना
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

दुनिया में अजीबोगरीब खबरों की कमी नहीं है, लेकिन चीन से सामने आई यह घटना सुनकर लोग हैरान भी हैं और परेशान भी. यह मामला किसी आम होटल का नहीं, बल्कि एक हाई-टेक ई-स्पोर्ट्स होटल का है, जहां एक व्यक्ति ने करीब दो साल तक लगातार एक ही कमरे में रहकर उसे कचरे के ढेर में बदल दिया. जब होटल स्टाफ ने दरवाजा खोला, तो उनके सामने ऐसा मंजर था, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं.

दरअसल, घटना चीन के चांगचुन (Changchun) शहर की है. यहां मौजूद एक ई-स्पोर्ट्स थीम होटल में एक पुरुष मेहमान ने लगभग दो साल तक बिना किसी रुकावट के कमरा लिया हुआ था. इस दौरान न तो उसने कभी हाउसकीपिंग को कमरे में आने दिया और न ही किसी स्टाफ से आमने-सामने मुलाकात की. वह लगातार ऑनलाइन खाना मंगवाता रहा और पूरा समय कमरे के अंदर ही बिताता रहा.

तीन फीट ऊंचे कचरे से भरा हुआ कमरा
जब दिसंबर 2025 में वह मेहमान आखिरकार होटल से चेकआउट कर गया, तब असली सच्चाई सामने आई. जैसे ही स्टाफ ने कमरे का दरवाजा खोला, पूरा कमरा करीब तीन फीट ऊंचे कचरे से भरा हुआ था. हर तरफ पुराने फूड डिलीवरी बॉक्स, खाली पानी की बोतल, प्लास्टिक पैकेट, टिश्यू पेपर और गंदगी फैली हुई थी. फर्नीचर और कमरे के अन्य सामान कचरे के नीचे दब चुके थे.

बाथरूम की हालत थी डरावनी
बाथरूम की हालत तो और भी डरावनी थी. इस्तेमाल किया हुआ टॉयलेट पेपर टॉयलेट सीट से भी ऊंचा ढेर बन चुका था, जिसे देखकर लोग उल्टी जैसा महसूस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो ने पूरी दुनिया हैरान है. बता दें कि, यह कोई साधारण होटल नहीं था. यह एक ई-स्पोर्ट्स होटल था, जिसे खास तौर पर गेमर्स और डिजिटल प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया था. ऐसे होटलों में हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटर, आरामदायक गेमिंग चेयर और तेज इंटरनेट की सुविधा दी जाती है. यहां मेहमानों की प्राइवेसी का खास ध्यान रखा जाता है, जिससे वे बिना किसी रुकावट के लंबे समय तक रह सकें.



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
होटल प्रबंधन के अनुसार, कमरे की सफाई में तीन पूरे दिन लग गए. इसके लिए प्रोफेशनल क्लीनिंग टीम और सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ा, क्योंकि स्थिति बायो हैजर्ड जैसी थी. गंदगी इतनी ज्यादा थी कि अब उस कमरे को दोबारा इस्तेमाल करने से पहले पूरी तरह रिनोवेशन करना पड़ेगा. इतना ही नहीं, होटल ने यह भी बताया कि वह मेहमान 10 दिनों का किराया बिना चुकाए चला गया, जिसकी रकम हजारों युआन में है. हालांकि, अब इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर होटल का वीडियो वायरल हो रहा है. 

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED