हम और आप में से कई लोग खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर खाना पसंद करते हैं. जो लोग इसके पुराने शौकीन हैं उन्होंने चुटकी, पास-पास और चटपट जैसी चीजों के नाम सुने होंगे. पास-पास तो अभी भी मार्केट में आता है. चुटकी माउथ फ्रेशनर को 1970 में लॉन्च किया गया था. इसके एड के साथ एक चीज जिसने सभी का ध्यान खींचा वो थी इसके रैपर पर छपी एक लड़की की तस्वीर. आजकल मार्केट में नकली चुटकी भी बिक रही है जिस पर किसी दूसरी मॉडल की फोटो है, जिसका नाम दीप्ति भटनागर है.
पहले करती थी मॉडलिंग
नीले रंग के पैकेट पर छपी असली चुटकी गर्ल का नाम (Anita Damel'o) था. अनीता दमेलो ने मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की और बहुत स्ट्रगल किया. वह बहुत ज्यादा सफल भी नहीं हुईं. अनीता ने साल 1968 में हुए मिस इंडिया कांटेस्ट में भाग लिया था लेकिन वो लास्ट में 20 बेहतरीन प्रतिभाग्यिओं में जगह नहीं बना पायीं. उस कांटेस्ट के बाद अनीता पूरी तरह से टूट गईं. अपनी जिंदगी का गुजर बसर करने के लिए मॉडलिंग के छोटे मोटे काम करके वो रहने-खाने का जुगाड़ करने लगीं.
कैसे मिला ब्रेक?
इन छोटे-मोटे काम को करते हुए अचानक उनकी जिंदगी में टर्निंग पॉइंट आया. साल 1970 में चुटकी माउथ फ्रेशनर अपने पाउच के ऊपर एक मॉडल की फोटो प्रिंट करना चाहते थे जिसके लिए वो एक मॉडल की तलाश कर रहे थे. उसी दौरान ये जानकारी जब अनीता को पता चली तो फोटोशूट के लिए वो भी पहुंच गईं जहां उनको सेलेक्ट कर लिया गया. उसके बाद अनीता दमेलो चुटकी के पैकेट पर छा गयी. देखते ही देखते वो अनीता से चुटकी फेम गर्ल बन गईं. चुटकी गर्ल बनने के बाद अनीता ने ब्राज़ील के एक NRI से शादी कर ली और वही बस गईं. आपकी जानकारी के लिए बता दें वो अब दुनिया में नहीं हैं. उनकी मृत्यु कैसे हुई इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.