आपके घर की दीवार पर भी घड़ी जरूर टंगी होगी लेकिन क्या आप जानते हैं यह घड़ी आपकी किस्मत बदल सकती है. यदि वास्तुशास्त्र के मुताबिक दीवार पर घड़ी लगी है तो यह आपको गरीब से अमीर बना सकती है. गलत दिशा में लगी घड़ी आपकी किस्मत बिगाड़ सकती है. आइए जानते हैं घर में घड़ी लगाने के वास्तु नियम.
किस आकार की घर में लगाएं घड़ी
ज्योतिष के अनुसार सही आकार की घड़ी घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है. गोल घड़ी, अंडाकार घड़ी, अष्टभुजाकार या षट्भुजाकार घड़ी और पेंडुलम वाली घड़ी घर की दीवार पर लगानी चाहिए. इन घड़ी को घर में सही दिशा में लगाने से घर में खुशियों का संचार होता है. आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं.
किस दिशा में घड़ी लगाना शुभ और अशुभ
1. वास्तुशास्त्र के अनुसार घड़ी को भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इस दिशा में घड़ी लगाना अशुभ माना जाता है. यदि आप दक्षिण दिशा की दीवार पर घड़ी लगाते हैं तो चंद्रमा, गुरु और शुक्र कमजोर हो जाते हैं. इससे मन हमेशा अशांत रहता है और नेगेटिव सोच हावी रहती है.परिवार के सदस्यों में मतभेद बढ़ते हैं. काम में सफलता मिलने में बाधाएं आती हैं.
2. दीवार घड़ी को पश्चिम दिशा में लगाना भी सही नहीं माना जाता है. पश्चिम दिशा में घड़ी टांगने से सूर्य, शुक्र, और बुध कमजोर हो जाते हैं. इसके चलते पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव बढ़ता है. ऑफिस में बॉस खुश नहीं रहते हैं. बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता है. घर की महिलाएं बीमार रहती हैं.
3. दीवार घड़ी को पूर्व दिशा में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. यह दिशा गुरु, शनि और मंगल को बलवान बनाती है. पूर्व दिशा में घड़ी लगाने से काम में तरक्की मिलती है और धन बढ़ता है.परिवार में खुशहाली आती है. दीवार घड़ी को उत्तर दिशा में लगाना भी शुभ माना जाता है. इस दिशा में घड़ी को लगाने से सूर्य, राहु और शनि मजबूत होते हैं. उत्तर दिशा में घड़ी लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. नौकरी से लेकर बिजनेस तक में तरक्की मिलती है. काम में तरक्की और घर में बरकत के लिए उत्तर दिशा में चौकोर घड़ी लगाएं.हर काम में सफलता प्राप्त करने के लिए उत्तर दिशा में षट्कोणीय घड़ी लगाएं.
यहां पर भूलकर भी न लगाएं घड़ी
1. ऐसी मान्यता है कि घर के दरवाजे के ऊपर भूलकर भी घड़ी नहीं टांगनी चाहिए. घर के मेन गेट पर घड़ी लगाना शुभ नहीं होता है. इससे धन का नुकसान होता है. घर के लोगों के जीवन पर बुरा असर पड़ता है. घर में फूट पड़ जाता है. रिश्तों में तनाव आ जाता है.
2. टीवी और फ्रिज के ऊपर भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए. टीवी पर घड़ी रखने से आलस बढ़ता है. फ्रिज के ऊपर घड़ी रखने से आर्थिक प्रगति रुक जाती है.
घर में कभी नहीं लगाएं ऐसी घड़ी
वास्तुशास्त्र के मुताबिक घर में कभी भी ऐसी घड़ी नहीं लगानी चाहिए, जिसकी कांच टूटी हो. ऐसी घड़ी घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है. घर की दीवार पर बंद घड़ी भी नहीं होनी चाहिए. यदि घड़ी स्लो चल रही है तो यह भी सही नहीं है. इससे आर्थिक तंगी आती है.
कुछ लोग घड़ी की सुइयों को सही समय से कुछ मिनट पहले या बाद में कर देते हैं. वास्तुशास्त्र के मुताबिक घड़ी का समय कभी भी पीछे नहीं चलना चाहिए या तो टाइम एकदम सही हो या फिर आप इसे थोड़ा आगे रख सकते हैं. घड़ी की सूई पीछे करने से तरक्की रुक सकती है. यदि आप घड़ी का समय आगे करते हैं तो ध्यान रखें कि हमेशा सम संख्या जैसे 2 या 10 मिनट घड़ी की सुई को आगे रखें. सही समय से 5 या 15 मिनट घड़ी की सुइयों को आगे करने से काम में बाधा आती है.