Plants That Relieve Financial Problems
Plants That Relieve Financial Problems
बहुत से लोग घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पौधे लगाते हैं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में कुछ विशेष पौधों को लगाने से मां लक्ष्मी मेहरबान होती हैं. पैसों की बारिश होने लगती है और आर्थिक परेशानी दूर हो जाती है. आइए ऐसे कुछ पौधों के बारे में जानते हैं, जिन्हें घर में आप लगाकर अमीर बन सकते हैं.
1. मनी प्लांट
वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. मनी प्लांट यानी धन का पौधा आर्थिक समृद्धि का प्रतीक है. ऐसी मान्यता है कि मनी प्लांट आर्थिक तंगी तो दूर करने में मददगार होता है. मनी प्लांट को शुक्र ग्रह का प्रतीक माना जाता है. मनी प्लांट जितना अधिक बढ़ता है, उतना ही घर की आमदनी में इजाफा होता है. मनी प्लांट को घर के सामने वाले कमरे के दक्षिण-पूर्व कोने में रखना चाहिए.
2. तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय माना जाता है. इस पौधे को घर के दरवाजे पर या आंगन में लगाने से घर वास्तु दोषों से मुक्त रहता है. तुलसी का पौधा घर की उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाना सबसे अच्छा होता है. तुलसी को घर में लगाने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. यह पौधा हवा को भी शुद्ध करता है और बीमारियों को दूर रखता है. ऐसे में अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं.
3. शमी का पौधा
शमी के पौधे का संबंध शनि देव से होता है. इस पौधे की पूजा शनिवार के दिन करने से शनि देव के नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं. शमी के पौधे को घर के मुख्य द्वार पर, बाहर निकलते समय दाहिनी ओर लगाना चाहिए. इस पौधे के घर में लगाने से धन का आगमन होता है.
4. अपराजिता
अपराजिता का नीले रंग का फूल भगवान विष्णु को बहुत ही प्रिय होता है. अपराजिता को 'विष्णु कंठ' भी कहा जाता है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि जिस भी घर में अपराजिता की बेल उगती है, उस घर में पैसों की बारिश होने लगती है. गरीबी दूर हो जाती है. अपराजिता को घर की उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.
5. रबर प्लांट
घर के अंदर रबर प्लांट लगाना भी शुभ माना जाता है. घर में रबर प्लांट लगाने से आर्थिक समृद्धि आती है. धन की कमी नहीं रह जाती है. व्यावसाय में खूब लाभ मिलता है. रबर के पौधे को घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
6. क्रसुला
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में क्रसुला के पौधे को लगाना भी बेहद शुभ होता है. माना जाता है कि क्रसुला का पौधा चुंबक की तरह धन को आकर्षित करता है. इस पौधे को घर में लगाने से आमदनी बढ़ जाती है. इस पौधे को घर के मुख्य दरवाजे के दाईं ओर रखना चाहिए.
7. बांस का पौधा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक बांस घर में खुशी, सौभाग्य, प्रसिद्धि, शांति व धन लाता है. बांस के पौधे को घर या ऑफिस के डेस्क पर रखा जा सकता है. बांस का पौधा पांच तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, धातु और लकड़ी के बीच संतुलन बनाता है. यह लंबी उम्र और अपार सौभाग्य देता है. इसे आर्थिक लाभ के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
8. स्पाइडर प्लांट
घर में स्पाइडर प्लांट को लगाना काफी शुभ माना जाता है. स्पाइडर प्लांट घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है. घर में इस प्लांट को लगाने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है. स्पाइडर प्लांट को घर में उत्तर, पूर्व, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए.
9. जेड प्लांट
घर में जेड प्लांट को लगाना शुभ माना जाता है. इस प्लांट को सौभाग्य और समृद्धि लाने वाला माना जाता है. जेड प्लांट आर्थिक परेशानी को दूर करता है. जेड प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना अच्छा माना जाता है.