बैंक ने गोल्ड लोन चुकाने के लिए डाला दबाव तो कर डाला ये अजीब काम, पुलिस पड़ गई पीछे

पिछली 7 मई को अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से दिनदहाड़े लगभग 10 करोड़ रुपए का गोल्ड 15 लाख रुपए लूट लिए थे.

Bank Robbery
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 24 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 10 करोड़ से अधिक गोल्ड और कैश लूट कर फरार हो गए थे अपराधी
  • पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार 

बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बैंक से गोल्ड गिरवी रखकर लोन लेने वाले कस्टमर ने जब बैंक द्वारा लोन वापस मांगने का दबाव बढ़ाया तो अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक की ही दिनदहाड़े लूटपाट कर डाली.

दोस्तों के साथ मिलकर बनाई बैंक लूटने की योजना
समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा किया है. पूछताछ में सामने आया कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कस्टमर रमेश झा ने पत्नी और बच्चों के नाम से लगभग 447 ग्राम सोना गिरवी रखाकर 23 लाख रुपए का लोन लिया था. लोन चुकाने के दबाव से वह विचलित हो गया क्योंकि बैंक में सोने का भाव अधिक दिखाया गया था. इसके बाद रमेश झा ने मोहनपुर निवासी दीपक मुंशी समेत चार अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई.

7 मई को दिनदहाड़े हुआ था बड़ा बैंक लूटकांड
नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लगभग 10 करोड़ रुपए के गोल्ड गहने और 15 लाख रुपए नकद लूट लिए गए थे. तत्कालीन एसपी अशोक मिश्रा ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया. पटना एसटीएफ, DIU और नगर थाना पुलिस ने लगातार छापेमारी कर इस मामले की तहकीकात की.

पुलिस ने मां-बेटी समेत पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से कड़ाई से जांच की गई. इसी के बाद कर्पूरीग्राम से रमेश झा, मोहनपुर से दीपक मुंशी, वैशाली से अनुराधा कुमारी और फुलपरी देवी, तथा देसरी थाना क्षेत्र से दीपक सोनार को गिरफ्तार किया गया. लूट के समय रमेश झा और दीपक मुंशी दिल्ली के रजरप्पा मंदिर और जालंधर घूमने भी गए थे. पुलिस ने लूट के 447 ग्राम सोना, एक बाइक, पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है.

Read more!

RECOMMENDED