दिल्ली का IGI एयरपोर्ट दुनिया का 9वां सबसे बिजी हवाई अड्डा! 7.78 करोड़ यात्रियों ने भरी उड़ान, जानें पहले पर कौन-सा 

ACI की लिस्ट में नंबर-1 पर है अटलांटा का हार्ट्सफील्ड-जैक्सन एयरपोर्ट, जिसने 10.80 करोड़ यात्रियों को हैंडल किया. दूसरे नंबर पर दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (9.23 करोड़) और तीसरे पर डलास/फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट (8.78 करोड़) है.

Delhi IGI Airport
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) अब दुनिया के टॉप 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में शामिल हो गया है? एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) की ताजा रिपोर्ट ने सनसनी मचा दी है, जिसमें दिल्ली एयरपोर्ट ने 2024 में 7.78 करोड़ यात्रियों को हैंडल कर 9वां स्थान हासिल किया है! यह सिर्फ एक हवाई अड्डा नहीं, बल्कि भारत की उड़ान और ग्लोबल कनेक्टिविटी का प्रतीक है. 

2024 में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने 7,78,20,834 यात्रियों को हैंडल किया, जो इसे दुनिया का 9वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बनाता है. यह रैंकिंग 2023 के 10वें स्थान से एक पायदान ऊपर है. ACI की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल पैसेंजर ट्रैफिक 2024 में 9.4 बिलियन तक पहुंच गया, जो 2023 से 8.4% ज्यादा और 2019 के प्री-पैंडमिक लेवल से 2.7% ऊपर है. टॉप-20 एयरपोर्ट्स ने कुल 1.54 बिलियन यात्रियों को हैंडल किया, जो ग्लोबल ट्रैफिक का 16% है. 

दुनिया के टॉप 10 में कौन-कौन?  
ACI की लिस्ट में नंबर-1 पर है अटलांटा का हार्ट्सफील्ड-जैक्सन एयरपोर्ट, जिसने 10.80 करोड़ यात्रियों को हैंडल किया. दूसरे नंबर पर दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (9.23 करोड़) और तीसरे पर डलास/फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट (8.78 करोड़) है. टॉप-10 में अन्य एयरपोर्ट्स हैं: जापान का हानेदा (4th), लंदन का हीथ्रो (5th), अमेरिका का डेनवर (6th), तुर्की का इसानबुल (7th), शिकागो का ओ'हेयर (8th), और चीन का शंघाई पुडॉन्ग (10th), जो 2023 में 21वें स्थान से उछलकर 10वें पर आया. लेकिन दिल्ली का 9वां स्थान भारत के लिए गर्व की बात है, क्योंकि यह लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय एयरपोर्ट है!

सम्बंधित ख़बरें

क्या बनाता है दिल्ली एयरपोर्ट को खास?  
दिल्ली एयरपोर्ट की यह उपलब्धि कोई संयोग नहीं है. टर्मिनल 1 का विस्तार, चौथा रनवे, AI-बेस्ड डिजिटल बोर्डिंग सिस्टम, और 150 से ज्यादा डेस्टिनेशन्स के साथ ग्लोबल कनेक्टिविटी ने इसे सुपरहब बनाया है. 2024 में दिल्ली ने 4,77,509 एयरक्राफ्ट मूवमेंट्स रिकॉर्ड किए, जो इसे 15वें सबसे व्यस्त एयरपोर्ट बनाता है (2023 में यह 17वां था). अटलांटा फिर से इस कैटेगरी में टॉप पर है, जिसके 7,96,224 मूवमेंट्स थे. ग्लोबल एयरक्राफ्ट मूवमेंट्स 2024 में 100.6 मिलियन तक पहुंचे, जो 2023 से 3.9% ज्यादा और 2019 के 96.8% के बराबर है.

भारत की उड़ान, दुनिया की नजर  
ACI के डायरेक्टर जनरल जस्टिन एरबाची ने कहा, "ग्लोबल चैलेंजेस के बावजूद, एविएशन इंडस्ट्री की रेजिलिएंस कमाल की है. ये एयरपोर्ट्स ट्रेड, कॉमर्स, और कनेक्टिविटी की लाइफलाइन हैं." दिल्ली एयरपोर्ट की यह रैंकिंग भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था, मिडिल-क्लास की उड़ान, और सस्ती हवाई यात्रा की मांग को दर्शाती है. 77 डोमेस्टिक और 73 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन्स के साथ, IGI अब 53 देशों को जोड़ता है. हाल ही में थाई एयरएशिया X की दिल्ली-बैंकॉक फ्लाइट शुरू होने से यह 150 डेस्टिनेशन्स वाला भारत का पहला एयरपोर्ट बन गया.

7वें साल लगातार IGI को एशिया-पैसिफिक का बेस्ट एयरपोर्ट चुना गया है. टर्मिनल 3 में ऑटोमेटेड पार्किंग, 4,300 कारों की क्षमता, और 168 चेक-इन काउंटर्स इसे विश्वस्तरीय बनाते हैं. भविष्य में टर्मिनल 4, 5, और 6 बनने से इसकी क्षमता 10 करोड़ यात्रियों तक पहुंच जाएगी. 


 

Read more!

RECOMMENDED