Diwali Cleaning Tips: ड्राई क्लीन का खर्च भूल जाइए! इन टिप्स की मदद से घर बैठे चमकाएं सोफा

अगर आपके घर में भी सोफा लगा है और उसकी सफाई के लिए आप बाहर से किसी को बुलाने की सोच रहे हैं, तो रुकिए. यहां हम कुछ आसान और देसी तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना किसी खर्च के और बिना वैक्यूम क्लीनर के भी अपने सोफे को साफ रख सकते हैं. ये तरीके आसान, सुरक्षित और घर में उपलब्ध सामान से किए जा सकते हैं.

Sofa clenaing
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • सोफा हो जाएगा नए जैसा
  • सोफा साफ करने का आसान तरीका

अगर आपके घर में भी सोफा लगा है और उसकी सफाई के लिए आप बाहर से किसी को बुलाने की सोच रहे हैं, तो रुकिए. यहां हम कुछ आसान और देसी तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना किसी खर्च के और बिना वैक्यूम क्लीनर के भी अपने सोफे को साफ रख सकते हैं. ये तरीके आसान, सुरक्षित और घर में उपलब्ध सामान से किए जा सकते हैं.

1. सूखे ब्रश या झाड़ू से धूल हटाएं
सबसे पहले अपने सोफे पर जमा हुई धूल और बाल झाड़ने के लिए मुलायम ब्रश या झाड़ू का इस्तेमाल करें. अगर सोफा फैब्रिक वाला है, तो ब्रश को हल्के हाथों से चलाएं ताकि कपड़े की बनावट खराब न हो. ब्रश के अलावा आप पुराने सूती कपड़े से भी धूल पोंछ सकते हैं. यह तरीका सबसे आसान है और इससे रोजाना की धूल साफ रहती है.

2. सफाई के लिए नम कपड़े का इस्तेमाल करें
अगर सोफे पर हल्के दाग या गंदगी हैं, तो हल्के गीले कपड़े का इस्तेमाल करें. पानी में थोड़ा सा नींबू का रस या हल्का साबुन डालकर कपड़े को निचोड़ लें और सोफे को हल्के हाथों से पोंछें. ध्यान रखें कि कपड़ा ज्यादा गीला न हो, ताकि सोफे में नमी के कारण बदबू या फफूंदी न लगे. यह तरीका प्राकृतिक और सुरक्षित है खासकर बच्चों और पालतू जानवरों वाले घरों में.

3. बेकिंग सोडा से गहरी सफाई
बेकिंग सोडा एक बेहतरीन देसी उपाय है. थोड़े से बेकिंग सोडा को सोफे की सतह पर छिड़कें और इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें. यह सोफे से गंध और गहरी धूल को सोख लेता है. इसके बाद मुलायम ब्रश या सूखी कपड़े से सोडा को हटा दें. बेकिंग सोडा न केवल सफाई करता है बल्कि फैब्रिक को ताजगी भी देता है.

4. सिरका और पानी का घोल
सिरका प्राकृतिक रूप से कीटाणुनाशक और गंध हटाने वाला उपाय है. एक कटोरी में पानी और सफेद सिरके को बराबर मात्रा में मिलाएं. इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर सोफे पर हल्का छिड़कें और सूखी कपड़े से पोंछें. यह तरीका दाग-धब्बों को हल्का करने और सोफे से बासी गंध दूर करने के लिए बहुत कारगर है. सिरके की खुशबू कुछ समय में गायब हो जाती है और सोफा ताजा लगने लगता है.

5. धूप में सुखाना और ताजी हवा देना
साफ-सफाई के बाद सोफे को हल्की धूप में थोड़ी देर के लिए रख दें. धूप से नमी दूर होती है और सोफे के बैक्टीरिया और कीटाणु मर जाते हैं. इसके साथ ही कमरे में खिड़कियां खोलकर ताजी हवा आने दें. यह तरीका सोफे को लंबे समय तक साफ और फ्रेश बनाए रखने में मदद करता है.

 

Read more!

RECOMMENDED