शराब पीकर बाइक चला रहे युवक को ट्रैफिक इंचार्ज ने एक ऐसी अनोखी सजा सुनाई जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. मामला कन्नौज का है.
शराब पीकर गाड़ी चला रहा था युवक
रविवार दोपहर रोडवेज बस स्टॉप के पास आफाक खान चेकिंग कर रहे थे. तभी सामने से आते एक बाइक सवार को उन्होंने रोका. पूछताछ शुरू की तो साफ लग गया कि युवक ने शराब पी रखी है.
तीन घंटे तक ट्रैफिक संभालने की सजा दी
आफाक खान ने उसे समझाया कि नशे में बाइक चलाना अपने साथ-साथ दूसरों को भी खतरे में डालता है. लेकिन युवक बार-बार इधर-उधर की बातें करने लगा और आखिर में हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा. आमतौर पर ऐसे मामलों में चालान या जुर्माना लगाया जाता है, लेकिन टीएसआई ने इस बार एक अलग अंदाज अपनाया. उन्होंने न तो चालान काटा, न ही जुर्माना लगाया, बल्कि युवक को तीन घंटे तक ट्रैफिक संभालने की सजा दे दी.
बोला, सर इसमें बहुत मेहनत लगती है…
उन्होंने उसे एक ट्रैफिक सिपाही के साथ ड्यूटी पर खड़ा कर दिया. कुछ देर बाद ही युवक का हावभाव बदल गया. तीन घंटे खड़े रहकर ट्रैफिक कंट्रोल करना उसके लिए मुश्किल साबित हुआ. ड्यूटी खत्म होने के बाद वह थका हुआ आफाक खान के पास पहुंचा और बोला, सर, इसमें बहुत मेहनत लगती है… पूरा शरीर जकड़ गया. यह सुनकर आफाक खान हंस पड़े और बोले, थोड़ी देर और खड़े रहो, फिर जा सकते हो.
जब उसकी सजा पूरी हो गई, तब टीएसआई ने उसे दोबारा समझाया कि शराब पीकर बाइक चलाना कितना खतरनाक हो सकता है. युवक ने भी आगे से कभी नशे में वाहन न चलाने का वादा किया. इसके बाद उसे घर भेज दिया गया.
-नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
---------समाप्त--------