Terror of AGI and AI: लड़की में बैठा एआई का खौफ, डर के चलते बीच में छोड़ी पढ़ाई... जानें क्या कर रही अब

एआई जिस तरह हर क्षेत्र में अपने पैर पसार रहा है और विकसित होता जा रहा है. उससे एक लड़की इस कदर डर गई कि उसने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी.

Representative Image (Source: Meta.AI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

एआई के आने के बाद कई लोगों की उनकी नौकरी से छंटनी कर दी गई है. इसके अलावा कई लोग ऐसे भी हैं जो इस खतरे में जी रहे हैं कि कहीं उनकी नौकरी न चली जाए. इसके चलते कई लोग एआई के कोर्स कर रहे हैं, जिससे वह मार्केट के साथ चल सकें. साथ ही उनकी नौकरी पर भी कोई खतरा न बने. एआई धीरे-धीरे तेज़ रफ्तार के साथ मार्केट में अपने पैर पसार रहा है. साथ ही वह कई इंडस्ट्री में शामिल हो चुका है. 

पर एआई की बढ़ती इस रफ्तार के कारण जिस तरह कई लोगों में नौकरी जाने का खौफ है. उसी तरह एक लड़की ऐसी भी जो एआई की रफ्तार से इतना ज्यादा डर चुकी है कि उसने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया.

कहां का है मामला?
दरअसल लड़की मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पढ़ाई करती थी. लड़की का नाम एलिस ब्लेयर है, जिसने 2023 में दाखिला लिया था. लड़की एआई की बढ़ती तेज़ रफ्तार को देखने हुए थोड़ा डर गई. इसके चलते उसने इस संस्थान से अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया. उसका तर्क था कि जब आने वाले समय में AGI आ जाएगा, तो उसका पढ़ाई करने का क्या फायदा है?

क्या है AGI?
AGI या फिर आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस. यह एआई का वो स्वरूप है, जहां इंसान की जगह एआई ले लेगी. यह तकनीक वह सभी काम कर पाएगी जो इंसान आज के समय में कर रहा है. साथ ही जब यह तकनीक इतनी एडवांस होगी, तो काम तेज़ रफ्तार और सटीकता के साथ होगा.

क्यों छोड़ी पढ़ाई?
लड़की का तर्क है कि वह आज के समय में पढ़ाई कर लेगी, लेकिन ऐसी डिग्री का क्या जो AGI के आते ही बेकार हो जाए. उसका मानना है कि जब एजीआई ही सबकुछ कर लेगा तो वह अपनी डिग्री के साथ क्या करेगी. इस सोच के चलते लड़की ने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ ही. साथ ही इस तकनीक के आने को लेकर चिंता व्यक्त की.

Read more!

RECOMMENDED