scorecardresearch

Online Milk Delivery: ऑनलाइन दूध मंगाना पड़ा महंगा, रिमोट एक्सेस के जरिए कबजाया फोन... बैंक बैंलेस देखा तो पकड़ा अपना सिर

साइबर ठग ने खुद को बताया दूध कंपनी का कर्मचारी. ऑनलाइन डिलिवरी के लिए भरवाया फॉर्म. महिला से बातो बात में हासिल की जानकारी. ले लिया फोन का रिमोट एक्सिस. कर दिए बैंक खाली.

Cyber Fraud Cyber Fraud

आजकल कई प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड हो रहे हैं. इनमें किसी को हज़ारो कि चपत लगती है तो किसी को करोड़ों की लग जाती है. सबसे हैरान करने वाली बात है कि इन फ्रॉड में ठग किसी के भी मोबाइल का एक्सेस पूरी तरह ले लेता है. जिसके बाद शिकार के बैंक अकाउंट को खाली कर दिया जाता है.

ठग आपसे फोन पर इस तरह बात करते कि बातो ही बातो में आप उन्हें अपने बारे में जानकारी दे देते हैं. साथ ही कई बार तो वॉट्सऐप जैसे चैट ग्रुप में लिंक छोड़ दिया जाता है. जो कि मालवेयर होता है. वह आपके फोन में इंस्टॉल हो जा है और ठग को आपके फोन का रिमोट एक्सेस दे देता है.

लोग आमतौर पर आजकल अपने फोन में बैंक के ऐप रखने और पेटीएम और जीपे जैसे ऐप भी रखते हैं. जिनका एक्सेस कर ठग आपसे कोसों दूर बैठे उनका इस्तेमाल कर लेते हैं और आपको कानों कान खबर नहीं लगती. लेकिन मुबंई से ऐसा मामला सामने आया जहां केवल दूध के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी हो गई. 

सम्बंधित ख़बरें

क्या है मामला?
एक ठग ने मुंबई की 71 वर्षीय बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बनाया. यह मामला मुंबई के वडाला इलाके का है. दरअसल इस मामले में महिला को एक फोन कॉल आया. जिसके बाद महिला से ठग ने अपना नाम बताकर बातचीत शुरू की. उसने बताया कि वह एक दूध की कंपनी में काम करता है और ऑनलाइन डिलिवरी की सर्विस कंपनी उपलब्ध कराती है. बातों ही बातो में युवक ने महिला का भरोसा जीत लिया. 

.. कब हुई ठगी
महिला से बात करने के दौरान युवक ने बताया कि वह उसे एक लिंक भेज रहा है, जिसके जरिए वह ऑनलाइन दूध ऑर्डर कर सकती है. लिंक खोलने के बाद एक फॉर्म भरवाया गया. उसके बाद ठग को महिला का फोन आया और उसने महिला से कुछ और भी बातचीत की. लेकिन यह छोटी-छोटी बात महिला को काफी भारी पड़ गई.

कई खाते हुए सफाचट
महिला कुछ दिन के बाद अपने बैंक किसी काम से पहुंची तो उन्हें पता लगा कि खाते से 1.5 लाख से ज्यादा रुपए गायब हैं. उन्होंने घबराकर अपने बाकी के खाते चैक करे. जिसके बाद उन्हें पता लगा कि उनके अन्य खातों से कुछ मिलाकर 18.5 लाख रुपए की निकासी की जा चुकी है. यह निकासी ठग ने रिमोट एक्सेस लेकर फोन के बैंकिंग ऐप्स की मदद से कर ली.