क्या आपने सोचा है कि सिर्फ चलने के लिए भी कोई आपको पैसे दे सकता है? सुनने में बेशक आपको यकीन न हो लेकिन अमेरिका का एक बैंक ऐसा है जो लोगों को चलने के बदले पैसे देता है. आप जितना ज्यादा चलेंगे बैंक आपको उतने ही पैसे देगा. बैंक ने इसके लिए Step Tracker ऐप लॉन्च किया है, जो Apple Health, Google Fit, Fitbit और Garmin के साथ सिंक होकर आपकी एक्टिविटीज को रिकॉर्ड करता है.
इस अनोखे बैंक का नाम है Fitness Bank. जोकि अपने ग्राहकों को पैसे बचाने के बजाय कदम बढ़ाने पर इनाम देता है. इसमें ग्राहक जितने अधिक कदम चलेंगे, उतना अधिक ब्याज कमाएंगे. इस ऐप के जरिए बैंक आपकी रोज़मर्रा की गतिविधियों को ट्रैक करता है और उसी के आधार पर वार्षिक ब्याज दर (APY) तय करता है. ज्यादा कदम चलने पर ब्याज दर 5.25% तक पहुंच सकती है, जो अमेरिका के हाई-यील्ड सेविंग मार्केट में सबसे ज्यादा है.
कैसे काम करता है FitnessBank का वॉकिंग-ट्रैकिंग सिस्टम?
Fitness Bank अपने ग्राहकों को एक स्टेप ट्रैकर ऐप देता है, जिसे वे अपने स्मार्टफोन या फिटनेस डिवाइस से सिंक कर सकते हैं. यह ऐप रनिंग, वॉकिंग, स्विमिंग, साइक्लिंग और व्हीलचेयर उपयोग जैसी अलग-अलग शारीरिक गतिविधियों के दौरान आपके कदमों की गिनती करता है. इसके बाद, इन कदमों के आधार पर बैंक आपको हाइएस्ट इंटरस्ट देता है. मान लाजिए आप प्रतिदिन औसतन 12,500 कदम चलते हैं, तो आपको 4.75% APY मिलता है. अगर आप 10,000 कदम प्रतिदिन चलते हैं और 15 डेबिट कार्ड स्वाइप करते हैं, तो आपको 5.25% APY मिलता है.
क्या हैं इस योजना के फायदे?
यह योजना आपको एक्टिव रहने फिजिकल एक्टिविटी के लिए प्रोत्साहित करती है और साथ ही फाइनेंशियल फायदा भी देती है.
रोज के स्टेप्स के आधार पर कस्टमर्स को अच्छा ब्याज मिलता है, जिससे उनकी सेविंग बढ़ती हैं.
ग्राहक अपने स्मार्टफोन या फिटनेस डिवाइस से अपने स्टेप्स ट्रैक कर सकते हैं.
क्या हैं इस योजना के कुछ खास पहलू?
रोजाना चलना जरूरी: ग्राहकों को हर दिन तय संख्या में कदम चलने होते हैं.
डेबिट कार्ड स्वाइप जरूरी: कुछ प्लांस में महीने में कुछ निश्चित संख्या में डेबिट कार्ड इस्तेमाल करना भी जरूरी है.
सीनियर सिटीजन के लिए आसान नियम: 65 साल और उससे ऊपर की उम्र के ग्राहकों के लिए कदमों की जरूरत कम कर दी गई है.