scorecardresearch

15 साल की शादी भूल अपने सीनियर संग इश्क फरमाने लगी महिला, पति को पता चला तो प्रेमी पर ठोक दिया 1 करोड़ का मुकदमा

ताइवान के वेई (Wei) और उनकी पत्नी जी (Jie) की शादी 2006 में हुई थी. दोनों एक ही स्कूल में काम करते थे. जहां वेई टीचर थे, वहीं जी अकाउंटिंग डायरेक्टर योंग (Yong) के अंडर काम करती थीं.

husband sues wife lover husband sues wife lover
हाइलाइट्स
  • 15 साल की शादी के बाद शुरू हुआ धोखे का सिलसिला

  • पत्नी और उसके सीनियर के बीच बढ़ी नजदीकियां

ताइवान के एक शख्स की जिंदगी तब एक पल में ही बिखर गई जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी का अपने सीनियर कुलीग से अफेयर चल रहा है. गुस्से, दर्द और धोखे के बीच उसने न सिर्फ अपनी पत्नी से रिश्ता तोड़ा बल्कि पत्नी के प्रेमी पर करीब 1 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगते हुए मुकदमा दायर कर दिया.

15 साल की शादी के बाद शुरू हुआ धोखे का सिलसिला
ताइवान के वेई (Wei) और उनकी पत्नी जी (Jie) की शादी 2006 में हुई थी. दोनों एक ही स्कूल में काम करते थे. जहां वेई टीचर थे, वहीं जी अकाउंटिंग डायरेक्टर योंग (Yong) के अंडर काम करती थीं. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 2022 में ये रिश्ता शादी से बाहर एक अफेयर में बदल गया. दोनों ने एक-दूसरे को पति-पत्नी कहकर मैसेज भेजे, होटल में साथ वक्त बिताया और कई बार फोन पर भी प्यार भरी बातें कीं.

मोबाइल से खुला राज, पति ने किया केस
2023 में वेई को अपनी पत्नी के मोबाइल से कुछ संदिग्ध मैसेज और फोटो मिले. जब सच्चाई सामने आई, तो उसने सीधे अपनी पत्नी के प्रेमी योंग के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया. पति ने अपने केस में लिखा कि मेरी भावनाओं के साथ खेला गया, मेरी शादी और आत्म-सम्मान को नुकसान पहुंचाया गया. उन्होंने अदालत में 800,000 युआन (करीब 99.7 लाख) का मुआवजा मांगा.

कोर्ट ने कहा, पति के अधिकारों का उल्लंघन हुआ
सुनवाई के दौरान पत्नी के प्रेमी योंग ने कहा कि उसे ये नहीं पता था कि जी शादीशुदा है लेकिन अदालत ने इस दलील को मानने से इनकार कर दिया. जज ने कहा कि योंग को इस रिश्ते की सच्चाई पता थी, फिर भी उसने शादीशुदा महिला के साथ संबंध बनाए, जो पति के वैवाहिक अधिकारों का उल्लंघन है.

अदालत ने सुनाया 37 लाख रुपये के मुआवजे का फैसला
कोर्ट ने माना कि इस पूरे मामले में पति वेई को मानसिक आघात पहुंचा है. अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा कि योंग को 300,000 युआन (करीब 37 लाख रुपये) का मुआवजा देना होगा.