Pet Dog Fight With Cobra
Pet Dog Fight With Cobra उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक पालतू कुत्ते की बहादुरी की घटना चर्चा में है. छानबे ब्लॉक के बबुरा गांव में रहने वाले राणा सिंह के घर में 6 अक्टूबर को एक कोबरा सांप घुस गया. घर में घुसते ही पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते बादल और ग्रेज ने सांप को देख उसे रोकने लगे. दोनों कुत्तों ने अपने परिवार को सुरक्षित करने के लिए सांप से भिड़ गए.
बादल ने दिखाई अदम्य वफादारी
सांप से लड़ते हुए बादल ने उसे घर से बाहर खेत की तरफ भगा दिया. इस दौरान सांप ने बादल को तीन बार डसा, लेकिन इसके बावजूद बादल ने पीछे नहीं हटा और लगातार परिवार की रक्षा करता रहा. लड़ाई के दौरान जख्मी सांप की मौत हो गई. हालांकि, थोड़ी देर बाद बादल ने भी अपने जख्मों के कारण दम तोड़ दिया.
परिवार में शोक, सम्मानपूर्वक दाह संस्कार
बादल की मौत से परिवार में शोक की लहर है. राणा सिंह और उनके परिवार ने अपने प्रिय पालतू कुत्ते को कफन में लपेटकर सम्मानपूर्वक दाह संस्कार किया. राणा सिंह ने कहा, “बादल ने हमारे पूरे परिवार की रक्षा की. उसकी बहादुरी और वफादारी हम कभी नहीं भूलेंगे.”
पूरे इलाके में चर्चा का विषय
बादल की इस वीरता की खबर पूरे इलाके में फैल गई है. लोग उसके साहस और वफादारी की तारीफ कर रहे हैं. गांव के लोग इसे न केवल कुत्ते की बहादुरी, बल्कि निस्वार्थ सेवा का उदाहरण मान रहे हैं.