चीन के तियानजिन शहर के एक बुजुर्ग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गए. ठगों ने उन्हें इतना बेवकूफ बनाया कि उन्होंने अपनी दो सोने की ईंटें मिर्ची के सॉस के जार में छुपाकर पार्सल कर दीं. स्कैमर्स ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि यह इन्वेस्टमेंट का प्रोसेस है और पैसे डालने का सही तरीका यहीं है. यह अनोखा मामला सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग हैरान हैं.
बुजुर्ग बोले मैं तो बस दोस्त से बात कर रहा था
स्थानीय पुलिस को अलर्ट मिला कि तियानजिन शहर के एक बुजुर्ग झाओ किसी स्कैम में फंस सकते हैं. जब पुलिस अधिकारी उनसे मिलने पहुंचे तो झाओ ने कहा कि वह किसी धोखेबाज से बात नहीं कर रहे, बस शेयर बाजार पर चर्चा कर रहे हैं. लेकिन पुलिस को बातचीत में कुछ गड़बड़ लग रही थी. पुलिस के करीब दो घंटे समझाने के बाद झाओ ने पूरा सच बताया.
विज्ञापन देखकर फंसे, ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराया गया
दरअसल झाओ ने एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म पर 'कैश काउ स्टॉक टिप्स' का विज्ञापन देखा था. उसमें लगे QR कोड से उन्होंने एक ऐप डाउनलोड की. ऐप पर बैठे फर्जी एक्सपर्ट्स ने उन्हें सोना खरीदने और उसे कैश कराने के बहाने गोल्ड भेजने के लिए मना लिया. पहले उन्होंने पुलिस को बताया कि पैकेट में खाना है, लेकिन बाद में बताया कि उन्होंने दो 30-30 ग्राम की गोल्ड बार सॉस जार छुपाई हैं.
पुलिस ने तुरंत पार्सल रुकवाया, सोना वापस मिला
पुलिस अधिकारी ली ने झाओ से कहा, अगर यह ऐप सही है तो पैसे निकालकर दिखाइए. लेकिन बुजुर्ग कई बार कोशिश करके भी पैसे नहीं निकाल सके. तब उन्हें समझ आया कि वे सच में ठग लिए गए हैं. इसके बाद पुलिस ने कुरियर कंपनी को कॉल कर पार्सल को तुरंत रुकवाया. पैकेट वापस आया तो उसमें वही दो सोने की ईंटें सुरक्षित मिलीं. पुलिस ने सोना वापस लौटाया और झाओ को करीब 34,000 युआन (लगभग 5 लाख) भी दिलवाने में मदद की.