Baghpat Fake Bride: शादी की रस्में सही पर दुल्हन फर्जी और सास किराए की... जानें कैसे लुटा दूल्हा

बागपत से एक पैरों तले जमीन खिचने का मामला सामने आ रहा है. जहां सब सही-सही था पर दुल्हन और परिवार नकली निकला. शादी के कुछ दिनों बाद कैश और गहने लेकर दुल्हन फरार हो गई. जिसने अब इलाके में सनसनी मचा दी है.

gnttv.com
  • बागपत ,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

बागपत में एक दूल्हे की जिंदगी ऐसी ‘शादी स्पेशल ठगी’ का शिकार हुई कि जिसे सुनकर अच्छे-भले लोगों के होश उड़ जाएं. 2 लाख देकर शादी, हिंदू रीति-रिवाज से फेरे, तीन रातें साथ सब कुछ बिल्कुल असली जैसा. लेकिन फिर चौथे दिन बाद जो हुआ उससे तो होश ही उड़ गए. दुल्हन मायके कहकर गई और लाखों के जेवरात के साथ कैश लेकर फरार हो गई. जब जांच हुई तो पता चला कि "दुल्हन जो थी पूरी की पूरी नकली नाम, पहचान, मायका, यहां तक कि सास भी किराया की". अब दूल्हा बिचौलिए को लेकर दुल्हन की तलाश कर रहा है.

ठगी का शिकार हुआ दूल्हा 
बागपत के थाना चांदीनगर के ललियाना गांव के युवक सन्नी ने अपनी शादी के लिए राजू नाम के बिचौलिए को 2 लाख रुपये दिए. बिचौलिया दूल्हे को दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में ले गया, जहां एक लड़की और महिला से “सास” बताकर मुलाकात कराई गई. बातचीत, रस्में और सब कुछ इतना सेट था कि दूल्हे को धोखे की भनक भी नहीं लग सकी. हिंदू रीति-रिवाज के साथ पूरे धूमधाम से शादी हुई. दूल्हा दुल्हन को घर भी ले आया. तीन रातें सब कुछ सामान्य चलता रहा. दुल्हन बिल्कुल परिवार की बहू की तरह रही.

नकली दुल्हन की तलाश 
लेकिन चौथे दिन कहानी में ट्विस्ट आया. दुल्हन ने मायके जाने का बहाना बनाया और जेवरों के साथ 50,000 रूपए नकद लेकर घर से निकल गई. परिवार को लगा कुछ दिन में लौट आएगी, लेकिन जब कई दिन बीत गए और दुल्हन का कोई फोन नहीं आया तब शक गहराया. सन्नी खुद दुल्हन को लेने उसके मायके पहुंचा, लेकिन वहां जो हुआ उसने उसके पैरों तले जमीन खिसका दी. सच सुनकर सन्नी चकरा गया. दुल्हन नकली, सास नकली, सब कुछ फर्जी. दूल्हा जब दुल्हन के बताए घर पहुंचा तो पता चला दुल्हन वहां रहती ही नहीं जो औरत जो सास बनकर गई थी, वह भी किराय पर लाई गई महिला थी. दुल्हन ने जो नाम बताया था किरन यादव, वह भी पूरा फर्जी था. असली नाम निकला इनाया और लड़की मुस्लिम समुदाय की है. सन्नी यानी दूल्हे को शुरू से आखिर तक एक रेडी-मेड फैमिली का पूरा धोखा परोसा गया. अब युवक सन्नी की हालत खराब है. दुल्हन भी गायब, पैसे भी गायब, ऊपर से एक नया डर. कहीं दुल्हन उस पर फर्ज़ी कोई मुकदमा ना करा दे. सन्नी अब बिचौलिए को साथ लेकर दिल्ली की खाक छान रहा है. लेकिन दुल्हन का कोई सुराग नहीं. अब मामला पुलिस तक पहुंचाने की तैयारी में है.


(रिपोर्ट- मनुदेव)

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED