Gaya Viral Video: रसगुल्ला न मिलने पर शादी में हुआ बवाल, जो हाथ लगा उसी से कर डाली पिटाई... सीसीटीवी वीडियो वायरल

बोधगया की एक शादी समारोह में रसगुल्ला मिठाई को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष में हुआ जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर हो रहा वायरल.

gnttv.com
  • गया,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • रसगुल्ला न मिलने पर शादी में हुआ बवाल
  • लड़की पक्ष कर रहा शादी से इनकार

बोधगया के एक निजी होटल में शादी समारोह का आयोजन पिछले 29 नवंबर 2025 को किया गया था और शादी समारोह के दौरान दुल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर विवाद हो गया , होटल में दुल्हन पक्ष को ठहराया गया था और बोधगया के हथियार गांव से दूल्हा बारात लेकर होटल पहुंचा था. जहां पर शादी समारोह होना था और शादी के पहले दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष के लोग शादी समारोह में लगे खाने के काउंटर पर गए मगर खाने के काउंटर पर मिठाई कम जाने के कारण दुल्हन पक्ष के लोगों ने जमकर बवाल मचाया और देखते ही देखते दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष में मिठाई को लेकर जमकर मारपीट होने लगी.
मारपीट में जिसके हाथ में जो आया उसी से मारपीट करने लगे. वंही यह पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर मिठाई को लेकर हुई मारपीट की घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मारपीट के बाद लड़की पक्ष के लोग अब शादी से इनकार कर रहे हैं.

चचेरे भाई का बयान
इस घटना के संबंध में दूल्हे के चचेरे भाई सुशील कुमार ने बताया कि होटल में खाने पीने का इंतजाम मेरे द्वारा किया गया था और शादी वाले दिन खाने के लेकर मारपीट हो गई थी. उस समय पुलिस भी आई और दोनों पक्ष के लोगों को समझा कर चली गई. मगर लड़की वाले अब शादी से इनकार कर रहे है और हम लोग चार दिन से इस कोशिश में लगे हुए है कि किसी तरह से शादी हो जाये क्योंकि हम लोग तो बारात लेकर शादी करने के लिए गए थे. 

दुल्हे का मां का कहना 
वंही दुल्हा की मां मुन्नी देवी ने बताया, मारपीट के दौरान दोनों के पक्ष के लोग आपस समझौता कर ही रहे थे कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी में दुल्हन को देने वाले जो गहना जेवर लेकर हम लोग गए थे उसे लेकर दुल्हन के साथ चले गए. यहां तक कि शादी समारोह के लिए होटल की बुकिंग भी दुल्हा पक्ष के द्वारा कराई गई थी. बताती है कि वह शादी कराने को राजी लेकिन दुल्हन पक्ष के लोग अड़े है.

(रिपोर्ट- पंकज कुमार)

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED