क्या आपकी ट्रैवल लिस्ट में भी ‘Solo Trip’ सबसे ऊपर है? क्या आप भी टिकट बुक करने से पहले इंस्टा रील्स देखते हैं? तो जनाब, आप भी Gen Z ट्रैवलर हैं! Cleartrip की नई रिपोर्ट से पता चला है कि आज का युवा सिर्फ घूमने नहीं जा रहा, वो अपने हर सफर को एक पर्सनल स्टेटमेंट बना रहा है. 7% ज्यादा सोलो ट्रिप्स, 10% ज्यादा UPI पेमेंट्स और 80% लोग इंस्टा से लेते हैं ट्रैवल इंस्पिरेशन! यानी Gen Z का ट्रैवल अब सिर्फ एक छुट्टी नहीं, बल्कि lifestyle और self-expression बन चुका है.
अकेले घूमना अब है 'Cool'!
पहले परिवार के साथ ट्रिप प्लान होती थी, बजट और लोकेशन सब मिलकर तय करते थे. अब Gen Z कहता है- मैं अकेला ही ठीक हूं. Cleartrip की रिपोर्ट बताती है कि Gen Z दूसरी उम्र वालों की तुलना में 7% ज्यादा सोलो ट्रिप बुक कर रहा है. इनका ध्यान फैंसी जगहों पर नहीं, बल्कि offbeat और peaceful experiences पर होता है- जैसे पहाड़ों में ध्यान लगाना, जंगल में ट्रैकिंग या किसी अनजान बीच पर सूरज के साथ बैठना.
अब ट्रैवल की EMI भी चलती है!
Gen Z के लिए ट्रैवल में भी ‘Swag’ होना चाहिए. लेकिन पॉकेट से भी समझौता नहीं! Gen Z UPI का 10% ज़्यादा इस्तेमाल करता है ट्रैवल बुकिंग में. इतना ही नहीं, 10% से ज़्यादा लोग EMI ऑप्शन चुन रहे हैं ताकि लग्जरी ट्रिप्स भी आराम से अफोर्ड हो सकें. यानी ‘सस्ता नहीं, स्मार्ट ट्रैवल’ का जमाना है.
इसके अलावा, Gen Z ट्रैवल करते वक्त झिक-झिक नहीं चाहता. इसलिए meal-attached bookings का ट्रेंड बढ़ रहा है. क्लियरट्रिप पर Gen Z की बुकिंग्स में ये नया चलन साफ दिखता है जहां होटल, ट्रांसपोर्ट और खाना सब कुछ एक क्लिक में मिल जाए, ताकि ‘trip ka taste’ कहीं खराब न हो जाए.
आप भी सीखें ये 5 ट्रैवल हैक्स
Cleartrip की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 80% युवा इंस्टा रील्स देखकर ट्रैवल डेस्टिनेशन चुनते हैं. मतलब अब प्लानिंग नहीं, reel-ing होती है- 'Where to go' तय करता है कोई इंफ्लुएंसर, कोई Vlogger या फिर आपकी BFF की पिछले महीने की गोवा स्टोरी.