स्मार्ट वॉच को आमतौर पर लोग फिटनेस ट्रैकिंग या स्टाइल के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार यही छोटा सा गैजेट किसी की जान बचाने का जरिया भी बन सकता है. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जहां एक युवक ने स्मार्ट वॉच की सूझबूझ भरी इस्तेमाल से खुद को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया और आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.
होटल में जॉब करते हैं सौरभ शर्मा
ग्वालियर निवासी सौरभ शर्मा उत्तराखंड में एक होटल में जॉब करते हैं. पिछली दिनों सौरभ छुट्टी लेकर ग्वालियर अपने घर आए हुए थे. सौरभ शर्मा को पार्सल लेने के लिए कोटेश्वर कॉलोनी जाना था, यहां उन्होंने पार्सल तो ले लिया लेकिन रास्ते में हेमंत शर्मा और सचिन त्यागी ने घेर लिया. दोनों ने जबरन सौरभ शर्मा को अपनी बाइक पर बिठा लिया. यह दोनों सचिन त्यागी के घर सौरभ शर्मा को लेकर गए और एक कमरे में कैद कर दिया.
स्मार्ट वॉच की मदद से बचाई जान
सौरभ शर्मा ने इन दोनों लोगों से ब्याज पर पैसा रुपए उधार लिए थे. सौरभ ने ब्याज समेत पैसे वापस भी लौटा दिए थे. लेकिन हेमंत शर्मा और सचिन त्यागी उस से 6 लाख की मांग कर रहे थे. जब सौरभ ने रुपए देने से मना किया तो दोनों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया. सौरभ ने कमरे में देखा तो सचिन त्यागी की स्मार्ट वॉच रखी हुई थी. सौरभ दिमाग दौड़ने लगा और उसने इस स्मार्ट वॉच की मदद से अपनी महिला मित्र को अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी दी.
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
सौरभ की महिला मित्र ने तुरंत इसकी सूचना सौरभ के परिजनों को दी. परिजनों को जानकारी मिलते ही पुलिस को इंफोर्मेशन दी गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न केवल आरोपियों को पकड़ लिया बल्कि सौरभ को भी उनके चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. इस तरह एक गैजेट ने सौरभ को मुश्किल भरे समय से बाहर निकाल लिया.
रिपोर्ट-हेमंत शर्मा