दुनिया का सबसे बड़ा खजाना
दुनिया का सबसे बड़ा खजाना
दुनियाभर में कई बार देखने को मिला है कि लोगों को एक झटके में इतना खजाना मिला है, जिसकी कीमत अरबों-खरबों रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा खजाना किसे मिला था? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा खजाना किसको मिला था और इसकी कीमत क्या थी.
दरअसल, चीन को दुनिया का सबसे बड़ा खजाना मिला था. जमीन के 2000 मीटर भीतर चीन के हाथ इतना बड़ा स्वर्ण भंडार लगा है, जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. चीन को अपने ही देश में 2 लाख 11 हजार 800 वर्ग किलोमीटर में फैले हुनान प्रांत में दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड भंडार मिला है.
दुनिया का सबसे बड़ा खजाना
इस सोने की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करीब 83 बिलियन डॉलर या 7 लाख करोड़ रुपये है. जानकारी के मुताबिक 40 शिराओं में करीब 1 हजार मीट्रिक टन सोना मिला है. ये सोना इतना है कि देश के रिजर्व को 50 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.
सबसे ज्यादा सोना किसके पास?
वहीं दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का भंडार अमेरिका के पास है. अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी तो है ही साथ में अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोना भी है. अमेरिका के पास 8,133.5 टन सोना है. दूसरे नंबर पर जर्मनी (3,351 टन) और तीसरे पर इटली (2,452 टन) हैं. क्या आप जानते हैं कि भारत के मंदिरों और घरों में लोगों के पास अमेरिकी सरकार के खजाने से भी ज्यादा सोना रखा हुआ है. भारत के पास सरकारी तौर पर 876 टन से ज्यादा सोना है. पद्मनाभ स्वामी मंदिर, तिरुपति बालाजी मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर जैसे मंदिरों में 4000 टन से ज्यादा सोना रखा हुआ है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय महिलाओं के पास लगभग 24,000 टन सोना है. भारतीय महिलाएं दुनिया के कुल सोने के भंडार का 11 प्रतिशत गहनों के तौर पर पहनती हैं.
इन देशों में भी मिल चुका है सोने का खजाना
बता दें कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के साउथ डीप में 929 टन गोल्ड भंडार मिला था. इंडोनेशिया के ग्रासबर्ग में 856 टन गोल्ड भंडार मिला था. रूस के ओलिंपियाड में 737 टन, पापुआ न्यू गिनी के लिहिर में 680 टन, चीली के नॉर्ट अबीर्टो में 657 टन, नेवादा के कार्लिन ट्रेंड में 353 टन, ऑस्ट्रेलिया के बोडिंगटन में 350 टन, दक्षिण अफ्रीका के पोनेंग में 330 टन, डोमिनिकन रिपब्लिक के पूबलो वीजो में 309 टन और नेवादा के कॉर्टेज में 246 टन गोल्ड का भंडार मिल चुका है.
ये भी पढ़ें: