Filmystyle Robbery: जयपुर में हाई-प्रोफाइल डकैती! 10 मिनट में करोड़ों लूटकर फरार हो गए चोर, जिस शोरूम से घुसे वहां नहीं की चोरी

हल्दियों का रास्ता स्थित सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में तीन नकाबपोश लुटेरे ठीक फिल्मी स्टाइल में पड़ोसी भवन की लोहे की जाली काटकर अंदर घुसे और महज 10 मिनट में करोड़ों का गेम खेलकर फरार हो गए.

Filmystyle Robbery
gnttv.com
  • जयपुर,
  • 20 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

जयपुर के जौहरी बाजार की तंग गलियों और सोने-चांदी की चमक के बीच एक ऐसी वारदात हुई, जिसने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी. हल्दियों का रास्ता स्थित सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में तीन नकाबपोश लुटेरे ठीक फिल्मी स्टाइल में पड़ोसी भवन की लोहे की जाली काटकर अंदर घुसे और महज 10 मिनट में करोड़ों का गेम खेलकर फरार हो गए. हैरान कर देने वाली बात यह है की घटना पुलिस थाने से महज 700 मीटर की दुरी पर हुई लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. अब घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया हैं.

गार्ड को पकड़कर कमरे में बंद किया
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मंगलवार रात 2:15 बजे तीन बदमाश बाइक से आते दिखाई देते हैं और बगल वाले भवन का चैनल गेट तोड़कर वे सीधे दूसरी मंजिल तक पहुंचते हैं. इसके बाद जाली को कटर से काटकर सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में छलांग लगाते हैं. अंदर घुसते ही उनका पहला टारगेट गार्ड मानसिंह जो दूसरी मंजिल पर सो रहा था, उसे लुटेरों ने पहले पीटा और फिर बंधक बना लिया. इसके बाद उन्होंने ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद गार्ड गिरिराज प्रसाद को भी पकड़कर कमरे में बंद कर दिया. इतने में शोर सुनकर बगल वाले अपार्टमेंट का गार्ड मदन नेपाली वहां पहुंचा, लेकिन लुटेरों ने उसका सिर फोड़ बाथरूम में बंद कर दिया. पूरे अपार्टमेंट के तीनों गार्ड कुछ ही मिनटों में बंधक बन चुके थे.

लोहे के औज़ार लेकर आए थे लुटेरा
लुटेरों ने पूरी तैयारी के साथ धावा बोला था और इसके लिए अपने साथ लोहे के औज़ार लाए, कैमरों पर स्प्रे से कालिख पोती, और फिर भूतल स्थित विनोद अग्रवाल के ज्वैलरी शोरूम के 8 ताले व शटर का लॉक तोड़ दिया. अंदर से उन्होंने तेजी से चांदी के आइटम का भारी बोरा भरा और बोरा इतना भारी था कि उठा नहीं, तो वे उसे घसीटते हुए वापस दूसरी मंजिल तक ले गए. इसके बाद जिस रास्ते से आए थे, उसी जाली काटे हुए रास्ते से बोरा बाहर निकालकर बाइक पर रखकर फरार हो गए. डकैत 10 मिनट से भी कम समय में डकैती को अंजाम देकर निकल लिए.

एक घंटे बाद बाथरूम में बंद गार्ड खिड़की से बाहर निकला
वारदात को लेकर माणक चौक एसीपी पीयूष कविता ने बताया कि घटना के एक घंटे बाद बाथरूम में बंद गार्ड खिड़की से बाहर निकला और वारदात की सूचना दी इसके बाद माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई. इसके बाद एफएसएल ने साक्ष्य जुटाए हैं. वही ज्वेलर्स विनोद अग्रवाल ने थाने में रिपोर्ट दी है लेकिन क्या कुछ चोरी हुआ है उसकी विस्तृत जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. फिलहाल पुलिस तीनों गार्ड मानसिंह, गिरिराज प्रसाद और मदन से पूछताछ कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है, हालांकि अभी तक कोई पकड़ में नहीं आया है.

चोरी के बाद गायब हो गए लुुटेरे
दरअसल सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में कुल 70 दुकानें और 6 ज्वैलरी शोरूम हैं लेकिन लुटेरों ने सिर्फ एक ही शोरूम को निशाना बनाया. हैरानी तब ज्यादा हुई जब जिस अपार्टमेंट की जाली काटकर वे आए, वहां भी एक ज्वैलरी शोरूम था, लेकिन उसे हाथ तक नहीं लगाया. इससे स्पष्ट है की लुटेरों को अपार्टमेंट की लोकेशन, गार्ड की सोने की जगह और शोरूम के अंदरूनी हालात की पूरी रैकी कर रखी थी. वारदात थाने से महज 700 मीटर दूर हुई, लेकिन तीनों बदमाश ऐसे गायब हुए जैसे हवा में घुल गए हों. पुलिस फिलहाल तीनों गार्ड से पूछताछ कर रही है लेकिन लुटेरे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

-विशाल शर्मा की रिपोर्ट

 

Read more!

RECOMMENDED