ठंड के मौसम में चाय सिर्फ आदत नहीं रहती, बल्कि सुकून बन जाती है. लेकिन अगर आप चाय के अलावा आप कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं, तो कैरेमलाइज्ड चाय लाटे एक बेहतरीन ऑप्शन है. इसका हल्का मीठा, क्रीमी स्वाद और खुशबूदार सर्दियों की शाम को खास बना देता है.
कैरेमलाइज्ड चाय लाटे क्या है?
कैरेमलाइज्ड चाय लाटे में चीनी को हल्का कैरेमल बनाकर उसमें दूध और चाय मिलाई जाती है. इससे चाय में एक डीप फ्लेवर आता है. यह लाटे न ज्यादा मीठी होती है और न कड़वी. घर पर इसे बनाना आसान है और इसका स्वाद किसी कैफे के कम नहीं होता है.
कैरेमलाइज्ड चाय लाटे बनाने का समान
कैरेमलाइज्ड चाय लाटे बनाने की तरीका
स्वाद को और बेहतर बनाने के टिप्स
नॉर्मल लाटे तो बहुत पी होगी आपने. एक चाय लाटे भी जरूर ट्राय करें. यह चाय सर्दियों में शरीर को गर्म रखती है. वहीं दूध से एनर्जी मिलती है और कैरेमल फ्लेवर आपका मूड और बेहतर करता है. शाम की थकान दूर करने के लिए यह एक बढ़िया ड्रिंक है. घर पर ये ड्रिंक बनाएं और अपने दोस्तों को भी पिलाएं, इसका स्वाद इतना अच्छा होगा कि वह आपके कुकिंग के दीवाने हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें
ये भी देखें