दिवाली के मौके पर हर घर में सफाई का माहौल रहता है. घर की दीवारों, फर्श और फर्नीचर की सफाई के साथ-साथ किचन का सिंक भी रोजाना इस्तेमाल होने की वजह से गंदा हो जाता है. कई बार लोग इसकी सफाई के लिए महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बावजूद सिंक पूरी तरह साफ नहीं होता. लेकिन आप घर पर ही मौजूद चीजों से सिंक को चमका सकते हैं.
चलिए जानते हैं सिंक की सफाई करने के 5 सबसे आसान और घरेलू तरीके
बेकिंग सोडा और सिरके से सिंक की सफाई
किचन सिंक को साफ करने का सबसे आसान और असरदार तरीका बेकिंग सोडा और सिरका है. सबसे पहले सिंक को पानी से अच्छी तरह धो लें, ताकि कोई बचे हुए खाना या गंदगी न रहे. इसके बाद सिंक पर बेकिंग सोडा छिड़कें और उसे पूरे सिंक में फैला दें. लगभग 5 मिनट बाद सिरका डालें. सिरके और बेकिंग सोडा के मिलने पर बबल्स बनते हैं, जो जमी हुई ग्रीस और गंदगी को ढीला कर देते हैं. जब बबल्स बंद हो जाएं, तब स्क्रब या ब्रश से सिंक को अच्छी तरह रगड़ें. ध्यान रहे कि गर्म या उबलता हुआ पानी सीधे पाइप में न डालें, इससे पाइप खराब हो सकता है.
नींबू से दाग हटाएं
नींबू का इस्तेमाल भी सिंक साफ करने में कारगर है. नींबू में प्राकृतिक एसिड होता है, जो दाग और गंदगी को हटाने में मदद करता है. एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा और आधा कप नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को सिंक पर लगाएं और लगभग 10 मिनट छोड़ दें. उसके बाद सिंक को गर्म पानी से धो लें. इससे सिंक में चमक के साथ-साथ हल्का नींबू का खुशबू भी आती है.
हाइड्रोजन पेरोक्साइड से कीटाणु मुक्त सफाई
यदि आप चाहते हैं कि आपका सिंक बैक्टीरिया फ्री रहे, तो हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल करें. बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरोक्साइड मिलाकर पेस्ट तैयार करें और ब्रश की मदद से सिंक पर रगड़ें. थोड़ी देर बाद इसे साफ पानी से धो दें. इसके अलावा पाइप की सफाई के लिए भी बेकिंग सोडा और सिरका का इस्तेमाल किया जा सकता है.
पाइप की सफाई और जाम रोकने के टिप्स
सिंक की सफाई के साथ ही पाइप की सफाई भी जरूरी है. बाहरी पाइप को बेकिंग सोडा और पानी से साफ किया जा सकता है. अंदरूनी पाइप की सफाई के लिए गर्म पानी, बेकिंग सोडा और सिरका का पेस्ट डालें. जाम से बचने के लिए रात में सोने से पहले सिंक को अच्छी तरह धोएं और हफ्ते में कम से कम एक बार डीप क्लीनिंग करें. किसी भी तरह का कचरा सिंक में न डालें, जिससे पाइप जाम न हो.
दिवाली की तैयारी में टिप्स
दिवाली की सफाई में यह छोटे-छोटे कदम आपके किचन को चमकदार और बैक्टीरिया फ्री रख सकते हैं. बेकिंग सोडा, नींबू, सिरका और हाइड्रोजन पेरोक्साइड जैसी घरेलू चीजें महंगे केमिकल्स की जगह ले सकती हैं. नियमित सफाई और थोड़ी सावधानी से आपका किचन सिंक हमेशा नया और चमकदार दिखेगा.