
गर्मी और बरसात के मौसम में मच्छरों का आतंक काफी बढ़ जाता है. घर पर मच्छर भरने से रात को सोना मुश्किल हो सकता है. रात की नींद हराम कर देने वाले ये छोटे-छोटे मच्छर सिर्फ शरीर पर ही नहीं, हमारी शांति पर भी हमला कर देते हैं. अब चाहे महंगे-से-महंगे मच्छर भगाने वाले स्प्रे ले आइए या नींबू-लौंग से लेकर टी-ट्री ऑयल तक, सब कुछ आजमा चुके लोग परेशान रहते हैं.
लेकिन आप टॉयलेट पेपर और टूथपेस्ट से भी मच्छर भगा सकते हैं. इसमें महंगे प्रोडक्ट्स या केमिकल्स की जरूरत नहीं पड़ती. घर में हमेशा मौजूद दो चीजें टॉयलेट पेपर और टूथपेस्ट इसके लिए काफी हैं. इसके इस्तेमाल से मच्छर तुरंत गायब हो जाते हैं. यही वजह है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस ट्रिक के वीडियो वायरल हो गए हैं.
क्या करें?
टॉयलेट पेपर का एक टुकड़ा लें.
उस पर अच्छी मात्रा में मिंट फ्लेवर टूथपेस्ट लगाएं.
अब इसे रोल करके एक खाली बोतल या कंटेनर में डाल दें.
पेपर को हल्का जलाएं और तुरंत बुझा दें.
अब जो धुआं निकलेगा, उसमें टूथपेस्ट का मेंथॉल वाला स्मेल होगा.
यही खुशबू और धुआं मच्छरों को तुरंत भागने पर मजबूर कर देता है.
क्यों असरदार है टूथपेस्ट का धुआं?
टूथपेस्ट में मेंथॉल और यूकेलिप्टस जैसे तत्व होते हैं, जिनकी गंध इंसानों को तो ताजगी देती है, लेकिन मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती. जब इसे जलाकर धुआं बनाया जाता है, तो यह असर और बढ़ जाता है. यही वजह है कि लोग कह रहे हैं कि इस धुएं से मच्छर पलभर में गायब हो जाते हैं.
सावधानी रखना भी जरूरी है
हमेशा इसे किसी कंटेनर की बोतल में करें.
पेपर को जलाकर तुरंत बुझा दें, ताकि आग न फैले.
धुआं फैलते वक्त पास ही रहें और कभी भी इसे बिना देखरेख छोड़े मत रखें.
क्या सच में काम करता है यह तरीका?
यह बाजार के कई स्प्रे से बेहतर है. असल में, बात खुशबू और धुएं की है. दोनों मिलकर ऐसा माहौल बनाते हैं, जिसमें मच्छरों को रुकना पसंद नहीं आता.
क्यों चुनें घरेलू उपाय?
ये सस्ता है. महंगे स्प्रे और कॉइल्स की जरूरत नहीं पड़ती.
ये नेचुरल होता है. इसमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं.
हर घर में टॉयलेट पेपर और टूथपेस्ट तो होता ही है.
धुआं उठते ही मच्छर गायब हो जाते हैं.
मच्छर भगाने के अन्य घरेलू नुस्खे
नींबू में लौंग लगाकर कमरे में रखना.
कपूर जलाकर धुआं करना.
तुलसी या लेमनग्रास का पौधा घर में रखना.
सोने से पहले सरसों के तेल में कपूर मिलाकर कमरे में रखना.
अगर आप मच्छरों से परेशान हैं और हर रात चैन की नींद सोना चाहते हैं, तो इस घरेलू स्प्रे को जरूर आजमाएं. यह न सिर्फ सस्ता है, बल्कि पूरी तरह से सुरक्षित भी है. दो आसान चीजों से बना यह उपाय आपके घर को मच्छर-मुक्त बना देगा.