How To Clean Silver: सुनार का चक्कर छोड़िए! 10 रुपये से भी कम खर्च में घर बैठे ऐसे चमकाएं चांदी के गहने, दिखने लगेगी नई जैसी

इन 5 आसान और सस्ते घरेलू नुस्खों से आप दिवाली से पहले अपने घर की चांदी को चमका सकते हैं.

Silver Cleaning
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST
  • दिवाली से पहले घर बैठे चांदी चमकाएं
  • 5 आसान और सस्ते घरेलू नुस्खों से

दिवाली आने वाली है और जैसे ही घर की सफाई शुरू होती है, लोगों के दिमाग में एक ही चीज घूमती है घर में पड़े चांदी के गहने और बर्तन कैसे साफ करें? कई घरों में चांदी के बर्तन, गहने और सजावटी आइटम होते हैं, जिन्हें चमकाने के लिए लोग अक्सर सुनार के पास जाते हैं लेकिन अब यह खर्च करने की जरूरत नहीं, क्योंकि घर बैठे ही आप चांदी को चमका सकते हैं और वह भी 10 रुपये से कम खर्च में.

1. बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट
बेकिंग सोडा हर घर में आसानी से मिल जाता है और यह चांदी के दाग हटाने के लिए बहुत असरदार है.

कैसे करें:

  • आधा चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें थोड़ी पानी मिलाकर पेस्ट बना लें.

  • चांदी के बर्तन या गहनों पर इस पेस्ट को लगाएं और नरम कपड़े या ब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें.

  • फिर साफ पानी से धोकर सुखा लें.

  • इससे चांदी में जमा कालापन और दाग आसानी से हट जाते हैं.

2. सिरका और नमक

सिरके और नमक का मिश्रण जिद्दी दागों और कालापन के लिए सबसे असरदार तरीका है.

कैसे करें:

  • एक कटोरी में 1 कप पानी, 1 चम्मच सिरका और आधा चम्मच नमक मिलाएं.

  • चांदी के बर्तन को इस घोल में 10-15 मिनट भिगोकर रखें.

  • हल्के स्पंज से रगड़कर पानी से धो लें.

  • फायदा यह है कि चांदी की चमक तुरंत लौट आती है और दाग भी आसानी से निकल जाते हैं.

3. नींबू और नमक का पेस्ट

नींबू की ताजगी और नमक की खुरदराहट मिलकर चांदी को घर बैठे साफ कर देती है.

कैसे करें:

  • नींबू का रस निकालें और उसमें थोड़ा नमक मिलाकर पेस्ट तैयार करें.

  • गंदगी और कालापन लगे हिस्से पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़ें.

  • पानी से धोकर सुखा लें.

  • यह तरीका छोटे गहनों के लिए बहुत कारगर है.

4. टूथपेस्ट का इस्तेमाल

टूथपेस्ट सिर्फ दांतों की सफाई के लिए ही नहीं है, बल्कि चांदी के लिए भी बहुत काम आता है.

कैसे करें:

  • टूथपेस्ट लें, उसे नरम कपड़े पर लगाएं.

  • चांदी की सतह पर हल्के हाथ से रगड़ें.

  • साफ पानी से धोकर कपड़े से पोंछ लें.

  • टूथपेस्ट से चांदी तुरंत चमकने लगती है और छोटे दाग भी हट जाते हैं.

5. एल्युमिनियम फॉयल और बेकिंग सोडा ट्रिक
यह तरीका थोड़े बड़े बर्तनों या भारी सजावटी आइटम के लिए बहुत फायदेमंद है.

कैसे करें:

  • बर्तन के आकार की कटोरी में गर्म पानी भरें.

  • उसमें एल्युमिनियम फॉयल और 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें.

  • चांदी के बर्तन को इसमें डालकर 5-10 मिनट भिगोएं.

  • पानी से निकालकर कपड़े से पोछ लें.

  • इससे बर्तन पर जमी काली परत हट जाती है और चांदी की चमक लौट आती है.

इन 5 आसान और सस्ते घरेलू नुस्खों से आप दिवाली से पहले अपने घर की चांदी को चमका सकते हैं.

Read more!

RECOMMENDED