How To Get Black Thick And Silky Hair: काले और घने बाल होना लगभग हर किसी का सपना होता है, फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष. इसके लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे अपनाते हैं. हालांकि, ये नुस्खे और प्रोडक्ट्स किसी के लिए गुणकारी साबित होते हैं, तो किसी के लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकते हैं. अगर आप प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स से हार मान चुके हैं, तो चलिए आज आपको बताते हैं एक कुछ चीजों के बारे में जिसे नारियल के तेल के साथ मिलाकर बालों में लगाने से आपको काले और घने बाल मिल सकते हैं.
ये चमत्कारी तेल बनाने के लिए आपको जरूरत होगी आधा प्याज, नारियल तेल, एक छोटा चम्मच मेथी दाने, 1--15 करी पत्ते, एलोवेरा जेल और कलौंजी.
ऐसे बनाएं चमत्कारी तेल
सबसे पहले एक पैन में नारियल तेल डालें और तेल को हल्का गर्म होने दें.
अब इसमें करी पत्ते, एलोवेरा जेल, कलौंजी, मेथी दाने और प्याज दाल लें.
अब इस तेल को तब तक गैस पर पकाएं, जब तक प्याज जल नहीं जाती है.
आप देखेंगे कि इससे तेल का रंग बदल जाएगा.
अब आप आपको तेल को ठंडा होने देना है और छानकर कांच की शीशी में अलग से निकाल लेना है.
ऐसे करें इस्तेमाल
आपको इस तेल को हफ्ते में एक बार तो जरूर ही लगाना है. इसके बाद आप चाहें, तो 2 बार भी तेल लगा सकते हैं. इससे बालों को मजबूती मिलती है और इन्हें सिल्की-स्मूथ बनाया जा सकता है. आपको पहली बार के इस्तेमाल के बाद ही असर दिखने लगेगा.
बाल धोने की सही टेकनीक
अगर स्कैल्प गंदा है तो बाल भी गंदे ही दिखेंगे. स्कैल्प के अनुसार अपने लिए सही शैंपू चुनें. ध्यान रखें कि आपके शैंपू में सल्फेट और पैराबीन्स नहीं होने चाहिए, यह बालों को कमजोर करते हैं. सिर की सफाई के लिए सौम्य शैंपू चुनें और उससे स्कैल्प और बालों को अच्छी तरह से धोएं. इससे पहले बाल भी घने दिखने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: