गर्मी और बरसात का मौसम आते ही घर की दीवारों और कोनों में अचानक से अनचाहे मेहमान दिखाई देने लगते हैं-जी हां, छिपकली. अक्सर इन्हें देखकर घर के बच्चे तो चीख पड़ते हैं और बड़ों का भी हाल बुरा हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि छिपकली से छुटकारा पाना उतना मुश्किल नहीं, जितना लगता है? कुछ आसान घरेलू नुस्खे अपनाकर आप इन्हें बिना किसी नुकसान के अपने घर से दूर भगा सकते हैं.
क्यों आती हैं घर में छिपकलियां?
छिपकलियां असल में हानिकारक कीड़े-मकौड़े जैसे मक्खी और मच्छर खाती हैं, इसलिए जहां इनका जमावड़ा होता है, वहां छिपकलियां भी पहुंच जाती हैं. मतलब साफ है-अगर आप घर में छिपकली नहीं चाहते, तो पहले कीड़े-मकौड़ों की दावत खत्म करनी होगी.
छिपकली भगाने के घरेलू नुस्खे
1. लहसुन और प्याज का कमाल
छिपकली की सबसे बड़ी कमजोरी इसकी तेज गंध से दूरी है. घर के कोनों में लहसुन की कलियां रख दें या प्याज काटकर रख दें. इनकी बदबू से छिपकलियां खुद ही भाग खड़ी होंगी.
2. कॉफी और तंबाकू का मिश्रण
थोड़ी सी कॉफी में तंबाकू मिलाकर घर के कोनों में रख दीजिए. यह छिपकली को नजदीक आने से रोकेगा.
3. अंडे के छिलके का जादू
आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन छिपकलियां अंडे के छिलके की गंध से भी दूर भागती हैं. खाली अंडे के छिलके घर के दरवाजे-खिड़कियों के पास रख दें.
4. काली मिर्च और पानी का स्प्रे
एक स्प्रे बोतल में पानी डालकर उसमें काली मिर्च का पाउडर मिला लें और जहां-जहां छिपकली दिखे, वहां स्प्रे कर दें.
5. नीम का तेल और फिनाइल
फर्श पर पोंछा लगाने के पानी में नीम का तेल या फिनाइल डाल दें. इससे घर की गंध बदल जाएगी और छिपकली बार-बार अंदर नहीं आएगी.
6. ठंडे पानी का शॉक
अगर अचानक छिपकली दिख जाए, तो उस पर ठंडा पानी छिड़क दें. वह तुरंत सुन्न हो जाएगी और आप आसानी से बाहर निकाल सकते हैं.
किन बातों का रखें ध्यान
ये घरेलू उपाय न सिर्फ आसान हैं बल्कि बिना किसी केमिकल के आपके घर को छिपकली से मुक्त बना देंगे. अगली बार जब आपको छिपकली दिखे, तो डरने की बजाय इन नुस्खों में से कोई एक अपनाइए और छिपकली को कहिए- टाटा, बाय-बाय!