AC Electricity Bill
AC Electricity Bill
गर्मी का मौसम आते ही घर-घर में एसी की धड़धड़ आवाज़ सुनाई देने लगती है. लेकिन जितना मजा ठंडी हवा का है, उतना ही डर बिजली बिल का भी होता है. कई लोग तो एसी का रिमोट हाथ में लेते ही सोचने लगते हैं कि आखिर कितने पर एसी चलाएं कि पसीना भी सूख जाए और जेब भी खाली न हो? अगर आप भी यही सवाल बार-बार खुद से पूछते हैं, तो जवाब यहीं है.
एसी चलाने का ‘गोल्डन नंबर’
ऊर्जा मंत्रालय और बिजली विशेषज्ञों के अनुसार, एसी का टेम्परेचर 24 से 26 डिग्री के बीच रखना सबसे सही माना जाता है. यही वह ‘गोल्डन नंबर’ है, जो न सिर्फ आपको ठंडक देता है बल्कि बिजली के बिल में भी 20 से 30 प्रतिशत तक की बचत करा सकता है.
कई लोग सोचते हैं कि 18 या 20 डिग्री पर एसी चलाने से ज्यादा ठंडक मिलेगी. लेकिन हकीकत यह है कि इससे एसी पर दबाव बढ़ता है और बिजली का मीटर तेजी से घूमने लगता है.
क्यों सही है 24-26 डिग्री?
सिर्फ टेम्परेचर ही नहीं, ये ट्रिक्स भी करें अपनाएं
कितनी बचत हो सकती है?
अगर आप 18-20 डिग्री की जगह 24-26 डिग्री पर एसी चलाते हैं, तो हर महीने आपके बिजली बिल में 1000 से 1500 रुपये तक की बचत हो सकती है. यानी ठंडी हवा भी मिलेगी और जेब भी हल्की नहीं होगी.
ऊर्जा मंत्रालय ने भी लोगों से अपील की है कि एसी को 24 डिग्री पर सेट करें. यह न सिर्फ व्यक्तिगत बचत है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी बेहतर है क्योंकि बिजली की खपत कम होगी.