How to grow Marigold Plants In Pots: गेंदे के फूल का इस्तेमाल पूजा से लेकर सजावट के कामों और औषधि के रूप में किया जाता है. ये फूल दिखने में ये जितने सुंदर हैं, इन्हें उगाना उतना ही आसान है. अगर आप भी अपने घर या बालकनी में गमले में गेंदे का पौधा लगाना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं घर में ही गेंदे का फूल कैसे उगाया जा सकता है.
घर पर गेंदे का फूल कैसे उगाएं
ऐसे करें गमले का चयन
गेंदे का फूल घर में लगाने के लिए सबसे पहले सही गमले के चयन करें. गेंदे का पौधा लगाने के लिए 8-10 इंच गहरा टेराकोटा का गमला चुनें. जिनमें पानी निकलने के लिए छेद हों.
गेंदे के लिए सही मिट्टी
गेंदे के लिए आप इसमें हल्की और भुरभुरी मिट्टी डालें. मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए आप गोबर की खाद और थोड़ी रेत भी मिला लें. बता दें कि, गेंदे के फूलों के लिए उपयुक्त मिट्टी वह होती है जिसमें 50% मिट्टी, 30% कम्पोस्ट और 20% रेत या कोको पीट हो.
बीज से उगाएं गेंदे का पौधा
गेंदे के पौधे को आप बीज और पौधे दोनों से आसानी से उगा सकते हैं. अगर आप बीज से पौधा उगा रहे हैं, तो गमले की मिट्टी में 1-2 सेंटीमीटर गहराई पर बीज डालें और हल्की मिट्टी से ढक दें. इसके बाद ऊपर से पानी डाल दें. आप इसका पौधा सीधे नर्सरी से खरीदकर भी लगा सकते हैं.
पर्याप्त धूप दिखाएं
गेंदा के पौधों को रोजाना 6–8 घंटे की सीधी धूप दें. पौधे तभी अच्छे से बढ़ेंगे जब मिट्टी का तापमान कम से कम 18°C हो और बीज बोते समय मिट्टी का तापमान 21–24°C होना चाहिए. 2–3 दिन में हल्का पानी दें. मिट्टी को नम रखें, लेकिन सड़ने से बचाएं.
30–45 दिन में आने लगते हैं फूल
गेंदा के पौधे कम मेहनत में खिलते हैं और 30–45 दिन में फूल आने लगते हैं. इन फूलों का इस्तेमाल माला बनाने, फूलदान सजाने या घर की शोभा बढ़ाने के लिए किया जा सकता है. पौधे को घना बनाने के लिए 4 हफ्ते बाद हल्का ट्रिम करें. अगर पौधों पर एफिड्स दिखाई दें तो नीम का तेल या हल्का पानी का स्प्रे करें. 15 दिन में संतुलित NPK खाद डालें ताकि पौधे मजबूत और हेल्दी बने रहें.
ये भी पढ़ें: