सर्दियों में बनाएं गुड़ का टेस्टी हलवा, बच्चों से लेकर बड़े सभी करेंगे स्वाद की तारीफ, बेहद आसान है रेसिपी

Jaggery halwa recipe: गुड़ का हलवा स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी है. साथ ही इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा फैंसी सामग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी और महज 15 से 20 मिनट में हलवा बन कर तैयार भी हो जाएगा.

गुड़ का हलवा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

Gud ka halwa recipe: सर्दियों के मौसम में अक्सर मीठा खाने की क्रेविंग होती है, ऐसे में अगर आप भी सूजी और बेसन का हलवा खाते-खाते बोर हो गए हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो ये गुड़ का हलवा आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. खुशी की बात है कि गुड़ का हलवा स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी है. साथ ही इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा फैंसी सामग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी और महज 15 से 20 मिनट में हलवा बन कर तैयार भी हो जाएगा.

गुड़ का हलवा बनाने के लिए आपको हाफ कप गेहूं का आटा, हाफ कप गुड़, हाफ कप घी, थोड़ा सा इलायची पाउडर, 12-14 काजू, 2 बादाम की कतरन और एक कप पानी की जरूरत पड़ेगी.

गुड़ का हलवा रेसिपी

  • लोहे की कढ़ाई या पैन में पानी और गुड़ डालें और अब गैस ऑन करके गुड़ को अच्छी तरह से मेल्ट कर लें.
  • दूसरी कढ़ाई में घी को गर्म करना है. और घी में आटा एड करके गैस की आंच को धीमा कर दीजिए.
  • आटे को हल्का भुन लें, ध्यान रखें कि आटे को लगातार चलाते रहना है. वरना ये जल सकता है.
  • 2 मिनट तक आटे में काजू एड कर लीजिए. धीरे-धीरे आटे का रंग गहरा बादामी हो जाएगा.
  • अब आटे में गुड़ वाला पानी डाल दें. गैस की आंच को तेज कर गुड़ के हलवे को चलाते हुए पकाइए.
  • जब गुड़ के हलवे का पानी सूख जाए, तो आखिर में हलवे में इलायची पाउडर को मिक्स करके ऊपर से बादाम की कतरन डाल दें.
  • अब गुड़ का हलवा एकदम तैयार है, सर्दियों के मौसम में गर्मागर्म गुड़ के हलवे का लुत्फ उठाएं.

क्यों खाना चाहिए गुड़ का हलवा
गुड़ में आयरन की अच्छी मात्रा होती है, जो खून की कमी को दूर करने में मदद करता है. इसमें कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे जरूरी मिनरल्स भी होते हैं. ये फायदे चीनी खाने से नहीं मिलते. ये पोषक तत्व हड्डियों, ब्लड और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. ऐसे में गुड़ का हलवा खाना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है.

गुड़ का हलवा खाने के फायदे
गुड़ में आटे का हलवा बनाकर खाने से हड्डियां भी मजबूत बनती हैं. आटे का हलवा खाने से आपको पर्याप्त एनर्जी मिलती है. आटे का हलवा खाने से आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है. गुड़ में आटे का हलवा बनाकर खाने से डाइजेशन में सुधार होता है. पाचन तंत्र सही तरीके से काम करता है और पेट की परेशानियों में आराम मिलता है.

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!

RECOMMENDED