Hair Wash से पहले लगा लें ये गुड़हल का तेल, घर पर बनाना बड़ा आसान, झड़ते बालों के लिए हैं संजीवनी!

How To Make Hibiscus Oil At Home: हिबिस्कस विटामिन ए और सी से भरपूर होता है, जो बालों के रोम को उत्तेजित करते हैं और बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं. यह तेल सिर की त्वचा को पोषण देता है, बालों का झड़ना कम करता है और नए, मजबूत बालों के विकास को बढ़ावा देता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं गुड़हल का तेल घर पर कैसे बना सकते हैं.

घर पर बनाएं गुड़हल का तेल
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

How To Make Gudhal ka Oil At Home: अगर आप ऐसा तेल ढूंढ रहे हैं जो बालों की ग्रोथ बढ़ाए, समय से पहले बालों को सफेद होने से रोके और बालों में चमक लाए, तो गुड़हल का तेल आपके लिए ही है. इसे अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करने से कई फायदे हो सकते हैं और आपकी खूबसूरती निखर सकती है.

दरअसल, हिबिस्कस विटामिन ए और सी से भरपूर होता है, जो बालों के रोम को उत्तेजित करते हैं और बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं. यह तेल सिर की त्वचा को पोषण देता है, बालों का झड़ना कम करता है और नए, मजबूत बालों के विकास को बढ़ावा देता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं गुड़हल का तेल घर पर कैसे बना सकते हैं.

सामग्री
ताजे गुड़हल के फूल (10-12)
नारियल का तेल (1 कप)

कैसे बनाएं गुड़हल का तेल
घर पर गुड़हल का तेल बनाना बेहद आसान है. इसके लिए आप कुछ ताजे गुड़हल के फूल और पत्ते तोड़कर ले आएं. इन्हें साफ पानी से अच्छी तरह धो लें ताकि इन पर मिट्टी या कीड़े न लगे रहें. अब एक कड़ाही लें, उसमें नारियल का तेल डालकर हल्का गर्म करें. जब तेल हल्का गर्म हो जाए तो उसमें गुड़हल के फूल और पत्ते डाल दें. इन्हें मध्यम आंच पर तब तक पकाएं जब तक फूल और पत्ते काले पड़ने न लगे और तेल का रंग बदलकर हल्का लाल या गहरा हो जाए. अब गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें. 7-8 घंटे बाद इसे छानकर किसी कांच की बोतल में भर लें. आपका घर का बना हर्बल हेयर ऑयल तैयार है.

गुड़हल का तेल कैसे लगाएं
रात में सोने से पहले इस तेल को अपनी उंगलियों पर लेकर स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें. उंगलियों से हल्के-हल्के गोल घुमाते हुए तेल लगाएं ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े. चाहें तो इसे हल्का गुनगुना करके भी लगा सकते हैं, इससे पोषक तत्व और जल्दी अंदर जाएंगे. सुबह माइल्ड शैंपू से बाल धो लें. अगर रात को नहीं लगाना चाहते तो नहाने से एक-दो घंटे पहले भी इसे लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 



 

Read more!

RECOMMENDED