आजकल घरों में इंडोर प्लांट्स का चलन तेजी से बढ़ा है और इनमें जेड प्लांट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पौधा है. यह पौधा न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगता है, बल्कि इसे घर में सुख-समृद्धि और पॉजिटिव एनर्जी लाने वाला भी माना जाता है. हालांकि, कई लोगों की शिकायत रहती है कि जेड प्लांट लगाने के बाद उसकी ग्रोथ रुक जाती है, पत्तियां छोटी रह जाती हैं या पौधा धीरे-धीरे मुरझाने लगता है. खासकर जनवरी की सर्दी में तो पौधा एकदम सूखने ही लगता है.
अगर आपके पौधे के साथ भी यही हो रहा है तो महंगी खाद या केमिकल डालने की जरूरत नहीं है. आप इन घरेलू खाद से भी जेड प्लांट को फिर से हरा-भरा और हेल्दी बना सकते हैं.
क्यों रुक जाती है जेड प्लांट की ग्रोथ
जेड प्लांट सक्यूलेंट कैटेगरी का पौधा है, यानी इसे ज्यादा पानी बिल्कुल पसंद नहीं होती. अक्सर लोग इसे रोज पानी दे देते हैं या किसी भी तरह की केमिकल खाद डाल देते हैं, जिससे इसकी जड़ें कमजोर हो जाती हैं. इसके अलावा पोषक तत्वों की कमी, धूप की सही मात्रा न मिलना और पानी के निकास की सही व्यवस्था न होना भी ग्रोथ रुकने की बड़ी वजह बनता है.
जेड प्लांट के लिए घर की बनी बेस्ट खाद
केले के छिलके की खाद: केले के छिलके में भरपूर मात्रा में पोटैशियम होता है, जो जेड प्लांट की पत्तियों को मोटा, हरा और चमकदार बनाता है. केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर मिट्टी में हल्का दबा सकते हैं. चाहें तो इन्हें 24 घंटे पानी में भिगोकर उस पानी से पौधे में हल्की सिंचाई भी कर सकते हैं. यह तरीका धीरे-धीरे पौधे को पोषण देता है.
चायपत्ती की खाद दिखाएगी कमाल: घर में रोज इस्तेमाल होने वाली चायपत्ती भी जेड प्लांट के लिए फायदेमंद है. इस्तेमाल की हुई चायपत्ती को अच्छी तरह सुखाकर मिट्टी में मिलाएं. यह मिट्टी की गुणवत्ता सुधारती है और जड़ों को मजबूत बनाती है. ध्यान रखें कि चायपत्ती में दूध या चीनी न मिली हो, वरना पौधे को नुकसान हो सकता है.
राइस वॉटर यानी चावल का पानी: चावल धोने या उबालने के बाद बचा हुआ पानी फेंकने की बजाय जेड प्लांट में इस्तेमाल करें. इसमें मौजूद स्टार्च और मिनरल्स पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करते हैं. 10 से 15 दिन में एक बार इस पानी का उपयोग करने से पौधा जल्दी हेल्दी दिखने लगता है.
अंडे के छिलके की खाद: अंडे के छिलकों को सुखाकर मिक्सर में पीस लें और मिट्टी में मिला दें. इसमें कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है, जो जड़ों को मजबूत करता है और पत्तियों की ग्रोथ में सहायक होता है. इसे महीने में एक बार इस्तेमाल करना पर्याप्त होता है.
सरसों खली का पानी: सरसों खली को रातभर पानी में भिगोकर रखें और सुबह उसे छानकर पौधे में डालें. यह नेचुरल खाद जेड प्लांट को जरूरी पोषक तत्व देती है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल नुकसानदेह हो सकता है. इसलिए महीने में सिर्फ एक बार ही इसका उपयोग करें.
जेड प्लांट की सही देखभाल के जरूरी टिप्स
जेड प्लांट को ऐसी जगह रखें, जहां उसे हल्की धूप मिलती रहे.
तेज धूप में रखने से पत्तियां जल सकती हैं.
पानी तभी दें, जब गमले की मिट्टी पूरी तरह सूख जाए.
20 से 25 दिन में एक बार ही खाद डालें.
गमले में पानी निकास का सही इंतजाम जरूर रखें, ताकि जड़ों में पानी जमा न हो.