Tandoor Flavor Sweet Potato: घर में भूनें गांव स्टाइल तंदूरी शकरकंदी

अगर आप भी गांव जैसी भूनी तंदूरी शकरकंदी को मिस कर रहे हैं, तो यह रेसिपी आपके लिए है. इसमें दिए टिप्स को पढ़कर आप भी घर में बना सकते है एकदम तंदूर में सिकी शकरकंदी.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

सर्दियों का मौसम आते ही बाजार में शकरकंदी बिकना शुरू हो जाती है. कही कच्ची तो कहीं सड़क किनारे तंदूर में भूनी लाल-लाल शकरकंदी की खुशबू भूख को और बढ़ा देती है. लेकिन अगर आपको बोला जाए कि ऐसी ही तंदूरी स्टाइल शकरकंदी आप घर में भी बना सकते हैं, तो क्या आप यकीन करेंगे? वह भी बिना ज्यादा मेहनत और बिना ज्यादा तामझाम. आज हम लेकर आए हैं एक बेहद आसान रेसिपी, जिसके जरिए आप घर की रसोई में ही बिलकुल बाजार जैसा तंदूरी फ्लेवर शकरकंदी बना सकते हैं. 

तंदूरी स्टाइल शकरकंदी क्यों है खास?
शकरकंदी न सिर्फ स्वाद में बढ़िया होती है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें फाइबर, आयरन, विटामिन ए, सी और पोटैशियम भरपूर मात्रा में होते हैं. यह शरीर को गर्म रखती है, भूख शांत करती है और वजन कंट्रोल में रखने में भी मदद करती है.

  • सबसे पहले शकरकंदी को कुकर में 2 से 3 सीटी आने तक उबाल लीजिए
  • फिर कुकर ठंडा होने के लिए छोड़ दें 
  • जब कुकर ठंडा हो जाए तो शकरकंदी को निकाल कर, उसके ऊपर का पानी सुखा लें 
  • जब पानी सुख जाए, तब इसे एयरफ्रायर या ओवेन में हल्ला ऑयल लगा कर पांच मिनट के लिए छोड़ दें 
  • अगर एयरफ्रायर नहीं है तो आप कढ़ाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • कढ़ाई को लो फ्लेम पर रखें और उसमें शकरकंदी डाल कर छोड़ दीजिए, फिर हर 5 मिनट में पलट-पलट कर पकाएं 
  •  घर का बना स्ट्रीट-स्टाइल तंदूरी स्वाद तैयार है.
  • आप चाहे तोृ नींबू, नमक और चाट मसाला के साथ खाए या फिर जैसे भी खाना चाहें, अपने स्वाद के हिसाब से खा सकते हैं.  

दिल से जुड़ी समस्या वाले लोगों के लिए शकरकंदी एक अच्छा ऑप्शन है, जो कोलेस्ट्राल घटाने में मदद करता है. शकरकंदी में जितने फायदे छीपे हैं उतने इसके नुकसान भी हैं. इसे ज्यादा खाने से गैस की समस्या आ सकती है. जिन्हें भी ब्लड सुगर की समस्या है, ऐसे लोग शकरकंदी को डॉक्टर की सलाह से ही खाएं. 

ये भी पढ़ें 

 

Read more!

RECOMMENDED